Ravalpindi : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रावलपिंडी में खेले गए दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 288/8 का स्कोर बनाया. जवाब में पाकिस्तानी टीम ने फखर जमान (78) और बाबर आजम (102*) की पारियों की मदद से 49वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया.
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए बाबर आजम ने दो साल बाद अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया और 102 रन बनाकर टीम को आसान जीत दिलाई. उन्होंने 119 गेंदों में 8 चौकों के साथ अपना 20वां ODI शतक पूरा किया. इसी के साथ उन्होंने सईद अनवर के पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा ODI शतक (20) के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली.
289 के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को फखर जमान और सईम अयूब ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी हुई. जमान ने अपने वनडे करियर का18वां अर्धशतक लगाया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 93 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 78 रन बनाए.
उन्होंने बाबर के साथ 100 रन की साझेदारी भी की. बाद में मोहम्मद रिजवान ने बाबर के साथ 112 रन की नाबाद पार्टनरशिप कर मैच को एकतरफा बना दिया और पाकिस्तान ने 10 गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया. रिजवान ने 51 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए.
श्रीलंका के नए गेंदबाज शुरुआत से ही लाइन-लेंथ नहीं बैठा सके. असीथा फर्नांडो ने पावरप्ले में 10 की औसत से रन लुटाए. प्रमोद मदुशन, जो 18 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटे थे, ने शुरुआती दो ओवर में ही 19 रन दे दिए. 8 ओवर में पाकिस्तान 73/0 पर था और मैच लगभग वहीं से एकतरफा हो गया. दुष्मंथा चमीरा ने 10 ओवर में 58 रन देकर 2 विकेट लिए.
फखर जमान को तीन बार आसान कैच का मौका मिला, दो बार लॉन्ग ऑफ पर और एक बार डीप में. बाबर भी 5 रन पर ड्रॉप हुए. इतने मौके छोड़ने के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने आसानी से मैच निकाल लिया. टॉस हारकर पहले खेलते हुए श्रीलंका ने शुरुआती 20 ओवरों में ही 4 विकेट खो दिए. टीम 98/4 पर पहुंच गई थी.
हालांकि मध्यक्रम में सदीरा समरविक्रमा, कमिंदु मेंडिस, जनिथ लियांगे और वानिंदु हसरंगा ने संभलकर खेला और 37 से 54 रन के बीच योगदान दिया. लियांगे ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा 54 रन बनाए. हसरंगा ने आखिर में तेज बल्लेबाजी कर स्कोर 288/8 तक पहुंचाया, लेकिन यह लक्ष्य काफी नहीं लगा.

Leave a Comment