ख्वाजा आसिफ ने ब्रिटेन स्काई न्यूज के साथ बातचीत के क्रम में यह बात स्वीकार की. माना लिया कि पाकिस्तान का आतंकवाद को समर्थन करने और टेरर फंडिंग करने का लंबा इतिहास रहा है. ख्वाजा आसिफ ने आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा को लेकर कहा कि पूर्व में इसके पाकिस्तान के साथ कुछ लिंक मिले हैं. लेकिन अब यह आतंकी संगठन खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि यह बात गलत है कि हम इसको मदद करते हैं. लश्कर से जुड़े एक आतंकी संगठन(TRF) द्वारा पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लिये जाने को लेकर पूछे जाने पर ख्वाजा आसिफ ने कहा कि जब मूल संगठन ही नहीं रहा तो ऑफशूट संगठन कहां से आ गया जान लें कि लश्कर से निकले आतंकी संगठन TRF ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली है. यहां 22 अप्रैल को 26 बेगुनाह पर्यटकों की आतंकवादियों द्वारा हत्या कर दी गयी थी. रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से यह पूछे जाने पर कि क्या आप मानते हैं कि पाकिस्तान का इन आतंकवादी संगठनों को समर्थन, प्रशिक्षण और टेरर फंडिंग देने का एक लंबा इतिहास रहा है? तो ख्वाजा आसिफ ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान आतंकवादियों को समर्थन देता रहा है. हालांकि ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अगर पाकिस्तान सोवियत यूनियन के खिलाफ लड़ाई में अफगानिस्तान में शामिल नहीं होता या 9/11 में साथ नहीं होता तो पाकिस्तान पर कोई उंगली नहीं उठाता. ख्वाजा आसिफ ने भारत पर हमलावर होते हुए पहलगाम हमले को भारत की ही साजिश करार दिया. कहा कि हमारी एजेंसियों का मानना है कि यह काम भारत ही कर रहा है. इसे भी पढ़ें : J&K">https://lagatar.in/encounter-continues-in-bandipora-two-soldiers-injured-one-terrorist-also-shot/">J&KPakistan Defence Minister admits support for terror groups, says did this dirty work for US Read @ANI">https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw">@ANI
">https://t.co/yv0NlciWfB">pic.twitter.com/yv0NlciWfB
Story l https://t.co/JiIMRj67athttps://t.co/JiIMRj67at">https://t.co/JiIMRj67at
href="#PakistanDefenceMinister">https://twitter.com/hashtag/PakistanDefenceMinister?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#PakistanDefenceMinister
#TerroristAttack">https://twitter.com/hashtag/TerroristAttack?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#TerroristAttack
#PahalgamTerroristAttack">https://twitter.com/hashtag/PahalgamTerroristAttack?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#PahalgamTerroristAttack
pic.twitter.com/yv0NlciWfB
— ANI Digital (@ani_digital) April">https://twitter.com/ani_digital/status/1915656305542627439?ref_src=twsrc%5Etfw">April
25, 2025
: बांदीपोरा में मुठभेड़ जारी, दो जवान घायल, एक आतंकी को भी लगी गोली
Leave a Comment