#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/8KwqqN2CFT">https://t.co/8KwqqN2CFT">pic.twitter.com/8KwqqN2CFT
| Loud explosions are being heard in Srinagar, Jammu and Kashmir.
— ANI (@ANI) May">https://twitter.com/ANI/status/1921226425102655526?ref_src=twsrc%5Etfw">May
10, 2025
#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
(Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/oQO8RwhBfm">https://t.co/oQO8RwhBfm">pic.twitter.com/oQO8RwhBfm
| J&K | Red streaks seen and explosions can be heard as India`s air defence intercepts Pakistani drones amid blackout in Udhampur
— ANI (@ANI) May">https://twitter.com/ANI/status/1921225167633514516?ref_src=twsrc%5Etfw">May
10, 2025
Gujarat Home Minister Harsh Sanghavi tweets, "Several drones have been spotted in the Kutch district. A complete blackout will be implemented now. Please stay safe, don’t panic." pic.twitter.com/xS1K1fyZ3Y
">https://t.co/xS1K1fyZ3Y">pic.twitter.com/xS1K1fyZ3Y
— ANI (@ANI) May">https://twitter.com/ANI/status/1921237823656497255?ref_src=twsrc%5Etfw">May
10, 2025
आज शनिवार शाम 5 बजे दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बनने की बात सामने आयी. इसकी घोषणा की गयी. लेकिन रात 9 बजते बजते यानि 4 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ दिया. जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से पाकिस्तान ने कई इलाकों में भारी गोलाबारी शुरू कर दी. खबर है कि अखनूर, राजौरी और आरएसपुरा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान द्वारा तोपखाने से गोलाबारी की जा रही है. बारामुला में एक ड्रोन से अटैक हुआ है. पाकिस्तान द्वारा जम्मू के पलनवाला सेक्टर में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया है. सूत्रों के अनुसार भारतीय सेनाओं को मुंहतोड़ जवाब देने का निर्देश दिया गया है. इन घटनाओं के बाद जम्मू के बड़े हिस्से में ब्लैकआउट कर दिया गया है. बारामुला में भी ब्लैकआउट किया गया है. श्रीनगर के कई इलाकों में बिजली गुल हुई है. जम्मू-कश्मीर, राजस्थान-पंजाब में फिर ब्लैकआउट सीजफायर के ऐलान के बाद जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के बॉर्डर वाले जिलों में ब्लैकआउट रद्द कर दिया था. लेकिन, पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में फायरिंग के बाद फिर से ब्लैकआउट शुरू किया गया है. बॉर्डर वाले जिलों की बिजली काट दी गयी है। लोगों को घर से न निकलने की एडवाइजरी जारी की गयी है. इसके अलावा राजस्थान के पोकरण में भारी संख्या में ड्रोन आ रहे हैं. हालांकि, डिफेंस सिस्टम इन्हें नष्ट कर रहा है. राजौरी में भी गोलीबारी की खबरें आ रही हैं. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने ट्वीट किया, कच्छ जिले में कई ड्रोन देखे गये हैं. अब पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू किया जायेगा. कृपया सुरक्षित रहें, घबरायें नहींं. जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, संघर्ष विराम को क्या हो गया? श्रीनगर में विस्फोटों की आवाजें सुनी गयी विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शाम को जानकारी दी थी किआज दोपहर 3.35 बजे दोनों देशों के DGMO के बीच बातचीत हुई. इसमें फैसला लिया गया था कि आज शाम 5 बजे से दोनों देश आकाश, जल, और थल पर तत्काल हमले रोक दिये जायेंगे. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा की गयी. मिसरी ने जानकारी दी कि 12 मई को दोनों देशों के अधिकारी आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. इसे भी पढ़ें : सीजफायर">https://lagatar.in/ceasefire-high-level-meeting-at-pms-residence-three-army-chiefs-cds-nsa-present/">सीजफायरJ&K CM Omar Abdullah tweets, "What the hell just happened to the ceasefire? Explosions heard across Srinagar" pic.twitter.com/VS4LtcZVgq
">https://t.co/VS4LtcZVgq">pic.twitter.com/VS4LtcZVgq
— ANI (@ANI) May">https://twitter.com/ANI/status/1921227661822574667?ref_src=twsrc%5Etfw">May
10, 2025
: पीएम आवास पर हाई लेवल मीटिंग, तीनों सेना प्रमुख, CDS, NSA शामिल