Search

पाकिस्तान सरकार मसूद अजहर को देगी 14 करोड़ मुआवजा, हेडक्वार्टर भी बना देगी

NewDelhi : पाकिस्तान से एक बड़ी खबर आयी है. जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को पाकिस्तानी सरकार की तरफ से 14 करोड़ का मुआवजा दिये जाने की तैयारी हो रही है. बता दें कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और POK में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें खंडहर में तब्दील कर दिया था. एयर स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वार्टर भी खंडहर हो गया था. भारतीय हमले में 100 से ज्यादा आतंकी भी मारे गये   भारतीय हमले में 100 से ज्यादा आतंकी भी मारे गये थे. अब पाकिस्तान की शहबाज सरकार ने भारतीय हमलों में मारे गए प्रत्येक नागरिक के परिजनों को 1 करोड़ रुपए (10 मिलियन PKR) का मुआवजा देने की घोषणा की है. इस संबंध में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. आतंकी मसूद अजहर के 14 रिश्तेदार इन हमलों में मारे गये हैं. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जैश-ए-मोहम्मद के सरगना और UN द्वारा घोषित आतंकी मसूद अजहर के 14 रिश्तेदार इन हमलों में मारे गये हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि मसूद अजहर को पाकिस्तानी सरकार द्वारा 14 करोड़ का मुआवजा दिया जा सकता है. पाकिस्तान सरकार ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालयों के पुनर्निर्माण का वादा किया है. पाकिस्तान के Dawn और एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (APP) की रिपोर्ट के अनुसार मारे गए लोगों में मसूद अजहर की बड़ी बहन और जीजा, भतीजा-भाभी, एक भांजी और कई बच्चे शामिल हैं. मसूद अजहर ही इन सबका वैध उत्तराधिकारी है
मारे गये नागरिकों के परिजनों को 1 करोड़ पाकिस्तानी रुपये मिलेंगे
विज्ञप्ति के अनुसार PM शहबाज शरीफ ने मुआवजे तो मारका-ए-हक अभियान का हिस्सा करार दिया है एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के अनुसार शहबाज सरकार ने अलग-अलग कैटेगरी में मुआवजे की राशि तय की है. -भारतीय हमलों में मारे गये नागरिकों के परिजनों को 1 करोड़ (10 मिलियन पाकिस्तानी रुपये) मिलेंगे.- घायल नागरिकों को 10-20 लाख प्रदान किये जायेंगे. मारे गये सैनिकों के परिजनों को रैंक के आधार पर 1 करोड़ से 1.8 करोड़ (10-18 मिलियन PKR) के बीच मुआवजा मिलेगा. मृत सैन्य कर्मियों के परिवारों को सैनिक की सेवानिवृत्ति की तिथि तक भत्ते के साथ पूरा वेतन मिलता रहेगा. मारे गये सैनिकों के बच्चों को ग्रेजुएशन तक शिक्षा मुफ्त मिलेगी.- भारतीय हमले में मारे गये जवान की एक बेटी को शादी के लिए 10 लाख दिये जाएंगे. घायल सैन्यकर्मियों को 20-50 लाख मिलेंगे. पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि शहीदों के बच्चों की देखभाल करना सरकार की जिम्मेदारी है. कहा कि हमारी सरकार घायलों के इलाज का सारा खर्च वहन करेगी. इसे भी पढ़ें : ऑपरेशन">https://lagatar.in/operation-sindoor-two-turkish-military-operators-reported-killed/">ऑपरेशन

सिंदूर : तुर्किये के दो मिलिट्री ऑपरेटर्स के मारे जाने की खबर
Follow us on WhatsApp