Search

पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी को तुरंत देश छोड़ने का आदेश

NewDelhi : नयी दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन में काम करने वाले एक पाकिस्तानी अधिकारी को persona non grata घोषित कर दिये जाने की खबर है. केंद्र सरकार ने उसे भारत में रहने के लिए अयोग्य करार दिया है. सरकार का कहना है कि वह पाकिस्तान अधिकारी कुछ ऐसी अवांछित गतिविधियों में शामिल था, जो उसके पद के हिसाब से ठीक नहीं थीं. खबर है कि सरकार ने उस अधिकारी को 24 घंटे के अंदर भारत छोड़ने का आदेश दिया है. आज पाकिस्तान हाई कमीशन के Charge d Affaires को इस संबंध में एक Demarche जारी किया गया है. Demarche का अर्थ यह है कि सरकार ने इस मामले में पाकिस्तान से औपचारिक रूप से विरोध जताया है. सरकार ने साफ कहा है कि ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं हैं. यह घटना ऐसे समय में घटी है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर हैं. याद करें कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने `ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pakistan-scared-by-pm-modis-speech-said-we-have-broken-ties-with-terrorism/">पीएम

मोदी के संबोधन से डरा पाक,कहा,हमने आतंकवाद से संबंध तोड़ दिये हैं
Follow us on WhatsApp