Search

पाकिस्तान : इमरान खान ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग, शाम को करेंगे देश को संबोधित, ट्वीट कर दी जानकारी

Islamabad : सुप्रीम कोर्ट से असेंबली भंग करने के मामले में गुरुवार को झटका खाने के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज शुक्रवार को कैबिनेट मीटिंग बुलाई है. वे शाम को देश को भी संबोधित करेंगे. इमरान खान ने गुरुवार रात ट्वीट कर यह जानकारी दी. इमरान खान ने लिखा, मैंने कल एक कैबिनेट एमटीजी और साथ ही हमारी पार्ल पार्टी एमटीजी को बुलाया है और कल शाम मैं राष्ट्र को संबोधित करूंगा.

आखिरी गेंद तक पाकिस्तान के लिए लड़ता रहूंगा

देश के लिए मेरा संदेश है कि मैं हमेशा आखिरी गेंद तक पाकिस्तान के लिए लड़ता रहूंगा. कहा जा रहा है कि विपक्ष भी रैलियां और सभाएं करने की योजना बना रहा है. जानकारी सामने आ रही है कि विपक्ष इस्लामाबाद में एक रैली निकाल सकता है. रैली को नवाज शरीफ लंदन में बैठकर वर्चुअल संबोधित कर सकते हैं, जान लें कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद 9 अप्रैल को 10 बजे नेशनल असेंबली में इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोट पडेंगे. उधर, पाकिस्तान में नयी GOVT बनाने की कोशिशें तेज हो गयी हैं. सूत्रों का कहना है कि नवाज शरीफ ने MQM नेता खालिद सिद्दीकी को फोन कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर बधाई दी.

इमरान खान ने लोकतंत्र को खतरे में डाल दिया 

खबर है कि इमरान खान की हार के बाद विपक्ष जीत का जश्न मनायेगा. कहा जा रहा है कि कुर्सी के लिए हर तरह के दांव-पेंच अपना रहे प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश में लोकतंत्र को खतरे में डाल दिया है. अविश्वास प्रस्ताव खारिज किये जाने और नेशनल असेंबली भंग करने के मुद्दे पर इमरान खान को सुप्रीम कोर्ट ने झटका दिया है.

 इमरान खान ने पार्टी नेताओं के साथ की मीटिंग

सूत्र बताते हैं कि सुप्रीम कोर्ट में मात खाने के बाद इमरान खान ने गुरुवार शाम अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेताओं के साथ घर पर मीटिंग कर अगली रणनीति तय की.बता दें कि गुरुवार को पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने और नेशनल असेंबली भंग करने दोनों ही गैरकानूनी करार दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान को यह अधिकार ही नहीं है कि वो राष्ट्रपति से संसद भंग करने को कहें. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp