Islamabad : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान से वहां की सियासत में हलचल मची हुई है. इमरान खान ने स्वीकार किया है वह प्लेबॉय रहे हैं. बता दें कि रिटायर हो चुके सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने पिछले साल अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से इमरान को संवैधानिक पद से हटाने से पहले उनकी आखिरी बैठक में उन्हें (इमरान) प्लेबॉय कहा था. खबर है कि सोमवार को अपने लाहौर स्थित आवास पर मीडियाकर्मियों से बातचीत के क्रम में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने कथित तौर पर उनसे जुड़े अश्लील ऑडियो के बारे में बात की.
इसे भी पढ़ें : पटना">https://lagatar.in/patna-former-minister-sudhakar-singh-told-cm-nitish-shikhandi-upendra-kushwaha-said-this-language-is-not-right-for-the-alliance/">पटना
: पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने CM नीतीश को बताया ‘शिखंडी’, उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- गठबंधन के लिए यह भाषा ठीक नहीं इमरान खान के कथित तीन ऑडियो क्लिप लीक हुए थे
जान लें कि हाल ही में इमरान खान के कथित तीन कथित ऑडियो क्लिप लीक हुए थे. मंत्री राणा सनाउल्लाह ने दावा किया कि ऑडियो क्लिप ऑरिजनल हैं. बताया जाता है कि इसी तरह और वीडियो क्लिप आने वाले दिनों में सामने आ सकते हैं. पत्रकारों से बातचीत के क्रम में इमरान खान ने कहा, उन्हें संदेह था कि बाजवा ने उन्हें सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया था. इमरान खान के अनुसार अगस्त 2022 में जनरल बाजवा के साथ एक बैठक में, उन्होंने कहा कि उनके पास मेरी पार्टी के लोगों के ऑडियो और वीडियो हैं.
इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-03-jan-2023-jhar-news-updates/">सुबह
की न्यूज डायरी।।03 JAN।।मां छिन्नमस्तिका के दरबार में सीएम।।चान्हो सीओ जफर हसनत सस्पेंड।।पंकज मिश्रा की हर गतिविधि पर नजर।।खादी मेले में जबरदस्त कमाई।।उत्तर भारत में अभी और सताएगी ठंड।।समेत कई खबरें और वीडियो।। मैंने कभी दावा नहीं किया कि मैं एक फरिश्ता हूं
उन्होंने मुझे यह भी याद दिलाया कि मैं एक प्लबॉय था. मैंने उनसे कहा ... हां, मैं एक प्लेबॉय था. इमरान ने साफ किया कि मैंने कभी दावा नहीं किया कि मैं एक फरिश्ता हूं. इमरान खान ने कहा, मुझे पता चला कि वह सावधानी से दोहरा खेल खेल रहा था. बाजवा ने मेरी पीठ में छुरा घोंपा. बता दें कि पिछले साल नवंबर में पंजाब प्रांत में आयोजित एक रैली के दौरान पैर में गोली लगने से घायल खान ने जनरल बावजा को सेवा विस्तार देने पर खेद जताते हुए कहा था कि जनरल बाजवा को एक्सटेंशन देना मेरी बहुत बड़ी गलती थी. एक्सटेंशन मिलने के बाद बाजवा ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया और मेरी सरकार के खिलाफ साजिश रची. [wpse_comments_template]
Leave a Comment