Search

पाकिस्तान : इमरान खान गये, शाहबाज शरीफ नये प्रधानमंत्री होंगे, बिलावल भुट्टो ने कहा, वेलकम बैक टू ओल्ड पाकिस्तान...

Islamabad : इमरान खान पाकिस्तान की सत्ता से बाहर हो गये हैं. अविश्वास प्रस्ताव में हारने के बाद अब इमरान खान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री हो गये हैं. यह तय हो गया है कि शाहबाज शरीफ अब नये प्रधानमंत्री होंगे. पाकिस्तान का ताज शाहबाज के सिर सजने वाला है. बस औपचारिक मुहर लगनी बाकी है. खबर है कि शाहबाज शरीफ के सितारे आधी रात को चमक गये. बदलते घटनाक्रम के बीच नेशनल एसेंबली में इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई.

इमरान के विरोध में 174 वोट पड़े

इमरान और उनकी पार्टी के सांसद  वोटिंग  के दौरान सदन से चले गये. नतीजा आया तो इमरान के विरोध में 174 वोट पड़े. इस घटनाक्रम के बाद बिलावल भुट्टो ने कहा कि इमरान के खिलाफ विपक्ष की यह बड़ी जीत है. साथ ही कहा कि वेलकम बैक टू ओल्ड पाकिस्तान. पाकिस्तान की सत्ता बदलने वाला फैसला आने के बाद मरियम नवाज ने कहा कि अब वक्त बदल गया है, अब शेर आ रहा है. शाहबाज का बयान आया कि हम कौम के दुखों पर मरहम लगाना चाहते हैं.

शाहबाज का राजनीतिक सफर

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई शाहबाज पीएमएल नवाज के अध्यक्ष हैं. वह 2018 से नेशनल एसेंबली के सदस्य हैं. 3 बार पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. 1988 में पहली जीत के साथ ही सियासी सफर शुरू करने वाले शाहबाज अब पाकिस्तान के पीएम बनने वाले हैं. हालांकि 2018 में भी PML-N ने उन्हें पीएम उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन इमरान खान की पार्टी PTI ने बड़ी जीत हासिल की थी. शाहबाज शरीफ विपक्ष के नेता चुने गये थे.

लगातार विपक्ष के निशाने पर थे इमरान खान

इमरान को सत्ता से हटाने में नवाज शरीफ और उनके परिवार की अहम भूमिका रही है. लंदन में रहते हुए नवाज ने इमरान पर लगातार हल्ला बोला. उन्होंने कुछ दिन पहले ही आरोप लगाया था कि इमरान ने सत्ता के नशे में कानून को रौंदा है. उधर नवाज के छोटे भाई शाहबाज इमरान के खिलाफ बने विपक्षी मोर्चे का नेतृत्व करते रहे. बेटी मरियम ने भी इमरान के खिलाफ रैलियां कीं. इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर ऐतिहासिक फैसले के बाद ज्यादातर पीएमएल एन के नेताओं ने नवाज का जिक्र किया. मरियम ने अपने अपने पिता की तस्वीर ट्वीट की और कहा कि दमन की व्यवस्था ना कभी स्थापित हुई है और ना ही कभी होगी. पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में पूरी रात वोटिंग और बहस के दौरान शाहबाज शरीफ ने कहा कि किसी के साथ नाइंसाफी नहीं होगी.

इस्लामाबाद हाई कोर्ट में इमरान खान  के खिलाफ याचिका

इस्लामाबाद हाई कोर्ट में उनके विदेश भागने पर रोक लगाने संबंधी याचिका दायर की गयी है. उनका नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ECL) में शामिल करने की मांग की गयी है. माना जा रहा है कि कोर्ट इस पर सुनवाई कर सकता है. इमरान के साथ-साथ उनके करीबियों को भी इस लिस्ट में शामिल किये जाने की मांग की गयी है, बता दें कि पाकिस्तान असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान इमरान खान और उनकी पार्टी पीटीआई के सांसद मौजूद नहीं थे. ऐसे में माना जा रहा है कि वे नयी बनने वाली सरकार के लिए परेशानी खड़ी करते रहेंगे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp