Search

पाकिस्‍तान : इमरान खान की कुर्सी जायेगी! पाकिस्‍तानी मीडिया में अटकलें, शाह महमूद कुरैशी बनेंगे प्रधानमंत्री

 Islamabad  : पाकिस्‍तान की सियासत में बवाल मचा हुआ है.  खबर आ रही है कि वहां जल्द ही नेतृत्व परिवर्तन होने जा रहा है.  प्रधानमंत्री इमरान खान की सत्ता जाती दिख रही है. चर्चा है कि बोले विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी नये प्रधानमंत्री बनेंगे. बता दें कि पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) सरकार अल्‍पमत में आती दिख रही है. इमरान खान की पार्टी के करीब 24 सांसद बागी हो गये हैं. पाकिस्‍तानी सेना भी साथ नहीं दे रही है. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/bihar-youth-dies-in-custody-furious-mob-sets-police-station-on-fire-one-policeman-killed-miscreants-run-and-beat-policemen/">बिहार

: कस्टडी में युवक मौत, उग्र भीड़ ने थाना फूंका, एक पुलिसकर्मी की मौत, उपद्रवियों ने पुलिसवालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा  

सत्तारूढ़ गठबंधन में नेतृत्‍व परिवर्तन की  मांग तेज 

खबर है कि सरकार को बचाने के लिए  सत्तारूढ़ गठबंधन  में नेतृत्‍व परिवर्तन की भी मांग तेज हो गयी है. पाकिस्‍तानी मीडिया का दावा है कि इमरान खान की जगह पर विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और परवेज खटक का नाम सबसे आगे चल रहा है.  हालांकि शाह महमूद कुरैशी ने दावा किया है कि सत्‍तारूढ़ पार्टी इमरान खान के साथ खड़ी है और उन्‍हें हटाने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता है  कहा कि पार्टी इमरान खान को अकेला नहीं छोड़ने जा रही है. कुरैशी के दावा से उलट मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कुरैशी अपनी स्थिति को मजबूत करने की कवायद में जुट गये हैं इसे भी पढ़ें :  उपराष्ट्रपति">https://lagatar.in/vice-president-venkaiah-naidu-questions-the-allegations-of-saffronisation-of-education-what-is-wrong-with-saffron/">उपराष्ट्रपति

वेंकैया नायडू ने शिक्षा के भगवाकरण के आरोपों पर सवाल किया, भगवा में गलत क्या है ? 

आप विपक्ष की गोद में नहीं बैठ सकते हैं

हालांकि कुरैशी ने पिछले दिनों कहा था कि सिंध हाउस में बैठे बागी सांसद ठंडे दिमाग से सोचें. पार्टी उनकी वैध चिंताओं को सुनने के लिए तैयार है.   कहा कि अगर वे पीटीआई के टिकट पर जीते हैं तो उनके साथ एक आशा जुड़ी हुई है. हर पार्टी के अंदर मतभेद होता है लेकिन उसे सुलझाया जा सकता है. आप विपक्ष की गोद में नहीं बैठ सकते हैं.   इमरान सरकार में सहयोगी पार्टी एमक्‍यूएम पी के समन्‍वयक डॉक्‍टर खालिद मकबूल सिद्दकी ने दावा  किया था कि विपक्ष के अविश्‍वास प्रस्‍ताव को देखते हुए लगता नहीं है कि इमरान खान सत्‍ता में बने रहेंगे.

विपक्ष की चेतावनी, ओआईसी के विदेश मंत्रियों का सम्मेलन  रोक देंगे

खालिद ने कहा कि पीटीआई को वर्तमान राजनीतिक संकट को सतर्कतापूर्वक सुलझाना चाहिए. उन्‍होंने कहा, अगर सलाहकार सही हैं तो लोकतंत्र और पाकिस्‍तान को बचाने के लिए फैसला लिया जा सकता है. पीटीआई की सरकार बच सकती है लेकिन प्रधानमंत्री के बचने की संभावना नहीं है.   पाकिस्तान के संयुक्त विपक्ष ने नेशनल असेम्बली के अध्यक्ष से कहा है कि वह सत्र को कई दिनों तक स्थगित करने के बजाय सोमवार को प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करने की अनुमति दें. अध्यक्ष ने सत्र को स्थगित करने की कोशिश की तो विपक्ष ने चेतावनी दी कि वह ओआईसी के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन को रोक देगा.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp