Search

पाकिस्तान : इमरान ने कहा, शहबाज शरीफ सरकार में परमाणु हथियार सुरक्षित नहीं, पाक सेना ने दावा किया खारिज

Islamabad : इमरान खान और पाकिस्तानी सेना में पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को लेकर भिड़ंत हो गयी है. इमरान खान ने दावा किया है कि शहबाज शरीफ की सरकार में परमाणु हथियार सुरक्षित नहीं हैं. यह बात सेना को रास नहीं आयी. पाकिस्तानी सेना ने पलटवार करते हुए इमरान खान के दावे को खारिज कर दिया. बता दें कि इमरान खान ने पिछले शनिवार को नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. इमरान खान को शहबाज शरीफ का पीएम बनना पच नहीं रहा है.

हमारे परमाणु कार्यक्रम को कोई भी खतरा नहीं है

इमरान खान ने बुधवार को पेशावर में एक रोड शो में शहबाज शरीफ सरकार पर हल्ला बोलते हुए पूछा कि क्या पाकिस्तान के परमाणु हथियार लुटेरों और चोरों के हाथ में सुरक्षित हैं?  इसके बाद डैमेज कंट्रोल करते हुए पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विजेस पब्लिक रिलेशन के डीजी मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने इमरान खान के आरोप खारिज कर दिये. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार किसी एक आदमी की जागीर नहीं हैं. हमारे परमाणु कार्यक्रम को कोई भी खतरा नहीं है और हमें इसे नहीं उठाना चाहिए.

पाकिस्तानी सेना से इमरान ने पूछा

इमरान खान ने कहा था कि वह देश के एस्टेब्लिशमेंट (पाकिस्तानी सेना) से पूछना चाहते हैं कि क्या साजिश के तहत सत्ता में लाये गये लोग देश के परमाणु कार्यक्रम की रक्षा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिस साजिश की तहत इन लोगों को सत्ता में लाया गया, मैं अपने संस्थानों से पूछना चाहता हूं कि क्या हमारा परमाणु कार्यक्रम उनके हाथों में है, क्या वे इसकी रक्षा कर सकते हैं.

अमेरिका पर लगाया साजिश का आरोप

इमरान खान का दावा है कि उन्हें पाकिस्तान की सत्ता से एक साजिश के तहत हटाया गया था. उन्होंने कहा कि मुझे हटाने के लिए अमेरिका ने साजिश रची थी. रैली के दौरान इमरान खान ने कहा कि अमेरिका! हमें आपकी माफी की जरूरत नहीं है. आप हमें माफ करने वाले कौन होते हैं. आप इन गुलामों शरीफ और जरदारी के आदी हैं. क्या पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम इन लुटेरों के हाथों में सुरक्षित है, जिनका पैसा विदेशों में है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp