विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि यह अजीब है कि नागरिकों के अंतिम संस्कार उनके (पाकिस्तान) राष्ट्रीय ध्वज में लिपटे ताबूतों के साथ किये जा रहे हैं, और राजकीय सम्मान दिया जा रहा है. ऑपरेशन सिंदूर में मारे गये लोग आतंकवादी थे. विदेश सचिव ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में मारे गये लोग आतंकवादी थे. आतंकवादियों को राजकीय अंतिम संस्कार देना पाकिस्तान में एक प्रथा हो सकती है, लेकिन यह हमारे लिए बहुत मायने नहीं रखती. विदेश सचिव ने कहा,जहां तक हमारा सवाल है, इन ठिकानों पर मारे गए लोग आतंकवादी थे. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, वैश्विक आतंकवाद के केंद्र के रूप में पाकिस्तान की प्रतिष्ठा कई उदाहरणों में समझी जा सकती है. मुझे यह याद दिलाने की जरूरत नहीं है कि ओसामा बिन लादेन कहां पाया गया था और किसने उसे शहीद कहा था. कहा कि पाकिस्तान बड़ी संख्या में संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों और कई देशों द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों का घर है. आपने पिछले कुछ दिनों में देखा होगा कि उनके (पाकिस्तान) रक्षा मंत्री और पूर्व विदेश मंत्री ने ऐसे आतंकवादी समूहों के साथ अपने देश की संलिप्तता को स्वीकार किया है. पाकिस्तान ने पुंछ में एक गुरुद्वारे पर हमला किया विदेश सचिव ने कहा कि कल पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के सिख समुदाय पर लक्षित हमला किया. पुंछ में एक गुरुद्वारे पर हमला किया और सिख समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाया, जो हमले की चपेट में आ गये. हमलों में तीन व्यक्ति मारे गये. "पाकिस्तान यह भी आरोप लगाता है कि हमने पाकिस्तान के जम्मू-कश्मीर में नीलम-झेलम बांध को निशाना बनाया है, यह पूरी तरह से मनगढ़ंत और सफेद झूठ है. भारत ने केवल आतंकवादी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया है.. भारतीय विमानों को मार गिराने का दुष्प्रचार किया पाकिस्तान के इस दुष्प्रचार पर कि उसने भारतीय विमानों को मार गिराया, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है. आखिरकार, यह एक ऐसा देश है जिसने अपने जन्म के साथ ही झूठ बोलना शुरू कर दिया था. इसे भी पढ़ें :विदेश">https://lagatar.in/foreign-ministry-press-conference-army-blows-up-air-defense-system-in-lahore/">विदेश#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/fgmtES2tCo">pic.twitter.com/fgmtES2tCo
| Delhi: On Pakistan`s propaganda that it downed Indian jets, Foreign Secretary Vikram Misri says, "...There is nothing surprising in it. After all, this is a country that started lying as soon as it was born. In 1947, when the Pakistani army claimed Jammu and Kashmir,… pic.twitter.com/fgmtES2tCo
— ANI (@ANI) May">https://twitter.com/ANI/status/1920464263602229631?ref_src=twsrc%5Etfw">May
8, 2025
मंत्रालय की प्रेस कॉंफ्रेंस, सेना ने लाहौर में Air Defence System उड़ाया