Pakistan : पाकिस्तान में आज सुबह बड़ा रेल हादसा हुआ है. जिसमें 30 लोगों की जान चली गयी है. जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल है. यह हादसा सिंध के डहारकी इलाके में हुआ है. जहां मिल्लत एक्सप्रेस और सर सैय्यद एक्सप्रेस में टक्कर हो गयी है. अभी भी मरने वाले का आकंड़ा बढ़ने की उम्मीद जतायी जा रही है. हादसे के बाद कई लोग बोगियों में फंसे हुए है.
30 लोगों की हुई मौत, 50 से अधिक घायल
एक टीवी चैनल के अनुसार मिल्लत एक्सप्रेस की बोगियां अनियंत्रित होकर दूसरी ट्रैक पर जा गिरीं. तभी सामने से आ रही सर सैयद एक्सप्रेस, मिल्लत एक्सप्रेस से टकरा गई. जिसे कई बोगियां टूट गयी. अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में 30 लोगों की मौत हो गयी है. जब कई लोग बोगियों में फंसे हुए है. जिसे निकालने का काम किया जा रहा है. जब कि 50 से अधिक लोगों को निकाल लिया गया है. जो गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है. हादसे के बाद मिल्लत एक्सप्रेस की 8 बोगियां पटरी से उतर गई है.
इसे भी पढ़ें –आज सताएगी उमस भरी गर्मी, बारिश के भी आसार
यह हादसा सोमवार की सुबह 3 बजे हुई है
जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार यह हादसा सोमवार की सुबह 3 बजे के लगभग हुई है. हादसे के चार घंटे बीत जाने के बाद भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं. हादसे के बाद अभी भी कई यात्री बुरी तरह फंसे हुए हैं. यात्री इतनी बुरी तरह से फंसे हुए है कि उन्हें ट्रेन काटकर ही
बाहर निकाला जा सकता है. मिली जानकारी के अनुसार घायलों को ट्रैक्टर ट्रॉली के जरिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है . बताया जा रहा है कि साढ़े 9 बजे के आसपास मेडिकल टीम घटनास्थल पर पहुंचेगी. जबकि रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें –फेक आईडी बनाकर लड़की को कर रहा था परेशान, पुलिस ने किया गिरफ्तार