Search

चीनी वैक्सीन लगवाने के बाद पाकिस्तानी पीएम इमरान खान हुए कोरोना पॉजिटिव

 Islamabad : पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. 68 वर्षीय इमरान ने  गुरुवार को चीनी साइनोफार्म वैक्सीन का पहला टीका लगवाया था. प्रधानमंत्री के विशेष सहायक ने यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री के विशेष सहायक ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं, विनियमों और समन्वय पर ट्वीट कर बताया, “पाकिस्तान के पीएम इमरान खान कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने घर पर खुद को आइसोलेट किया है.” https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/navbharat-times-1.jpg">

class="aligncenter wp-image-40095" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/navbharat-times-1.jpg"

alt="" width="739" height="554" />

इमरान ने हाल ही में कोरोना से बचाव का टीका लिया था

हाल ही में इमरान खान ने कोरोना के खिलाफ तैयार किये गये चीनी साइनोफार्म वैक्सीन का पहला टीका लिया था. राष्ट्रपति आरिफ अल्वी को भी कुछ ही दिनों पहले वैक्सीन का डोज दिया गया था. इस टीके की दूसरी खुराक 21 दिनों के बाद फिर से लेनी पड़ती है. इमरान खान के टीकाकरण की पुष्टि गुरुवार को स्वास्थ्य मामलों के उनके विशेष सहायक डॉक्टर फैसल सुल्तान ने की थी. पाकिस्तान में जारी टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में गुरुवार को इमरान खान को यह खुराक दी गयी थी.

पाकिस्तान में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण

पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. वहां के लोगों में भी कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जागरूकता की कमी देखी जा रही है. इसको लेकर इमरान ने  देश के कई इलाकों में स्मार्ट लॉकडाउन की घोषणा की थी. सोशल डिस्टेंशिंग और मास्क पहनने के नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि इमरान खान ने जिस दिन  वैक्‍सीन लगवायी थी, उसी दिन उनमें महामारी के लक्षण देखे गये थे.  हालांकि खुद को अलग-थलग रखने की बजाय उन्‍होंने वैक्‍सीन लगवायी. यह भी पढ़ें - कोरोना">https://lagatar.in/jethu-kotwar-fainted-ten-minutes-after-taking-corona-vaccine-died-while-fetching-rims/40035/">कोरोना

टीका लेने के दस मिनट बाद बेहोश हुआ जेठू कोटवार, रिम्स लाने के दौरान हुई मौत
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp