NewDelhi : प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 12 मई को रात आठ बजे राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत की कार्रवाई ने आक्रामकता की एक खतरनाक मिसाल कायम की है, जिससे पूरा क्षेत्र आपदा के कगार पर पहुंच गया है. पीएम मोदी के बयानों को भड़काऊ करार देते हुए पाकिस्तान ने कहा है कि ऐसे समय में जब क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयास किए जा रहे हैं, भारत के प्रधानमंत्री आक्रामक बयानबाजी कर अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर को सिर्फ स्थगित किया है, स्थायी रूप से रोका नहीं बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश में स्पष्ट रूप से कहा था कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को सिर्फ स्थगित किया है, स्थायी रूप से रोका नहीं है. कहा था कि आने वाले दिनों में, हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे, कि वह उसका रवैया क्या है. अगर उसने कोई दुस्साहस किया, तो भारत की तीनों सेनाएं मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार बैठी हैं. पीएम मोदी द्वारा दी गयी चेतावनी पाकिस्तान को भारी प़ड गयी इसके अलावा पंजाब के आदमपुर एयरबेस से आज पीएम मोदी द्वारा दी गयी चेतावनी पाकिस्तान को भारी प़ड गयी है. पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा रि हमने आतंकवाद से सभी संबंध तोड़ दिये हैं. विशेषज्ञ ख्वाजा आसिफ के बयान को पाकिस्तान की गिरती वैश्विक छवि को बचाने के लिए हताश प्रयास के रूप में देख रहे हैं, घर में घुसकर मारेंगे`: पीएम मोदी ने कहा था आदमपुर स्थित भारतीय वायुसेना स्टेशन पर श्री मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि भारत शांति के पक्ष में है, लेकिन यदि उकसाया गया तो हम दुश्मन को धूल चटाने की क्षमता रखते है. कहा कि आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का अब एक ही अंजाम होगा- तबाही. भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा- विनाश और महाविनाश. पीएम मोदी ने कहा, `जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकवादी बैठे थे, भारतीय सेना, भारत की वायु सेना और भारतीयों ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी है. इसे भी पढ़े : इशाक">https://lagatar.in/ishaq-dar-said-if-the-indus-water-treaty-issue-is-not-resolved-the-ceasefire-will-be-in-danger/">इशाक
डार ने कहा, सिंधु जल संधि मसला नहीं सुलझा, तो सीजफायर खतरे में

पीएम मोदी के संबोधन से डरा पाक,कहा,हमने आतंकवाद से संबंध तोड़ दिये हैं
