Search

पाकिस्तान : सत्ता की लड़ाई सड़कों पर आयी, इमरान खान के हजारों समर्थक इस्लामाबाद में घुसे, गृह युद्ध जैसे हालात, हिंसा,आगजनी की खबरें

 Islamabad : पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद हालात सुधरने की जगह और ज्यादा बिगड़ते दिख रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के आजादी मार्च के कारण बुधवार से राजधानी इस्लामाबाद जल रही है. पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. खबर है कि इमरान के समर्थकों ने वहां एक मेट्रो स्टेशन को फूंक दिया है. सरकार ने सुरक्षा के लिए सेना को बुला लिया है. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-zary-26-may-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।26 मई।पशुओं को टीका जल्द।23 जून को मांडर उपचुनाव।ED की गिरफ्त में प्रेम प्रकाश।कश्मीर में अभिनेत्री की हत्या।समेत कई खबरें और वीडियो।

रेड जोन इलाकों की सुरक्षा के लिए सेना  तैनात

संविधान की धारा 245 के तहत पाकिस्तानी सरकार ने राजधानी के रेड जोन इलाकों की सुरक्षा के लिए सेना को तैनात कर दिया है. इमरान खान चुनाव की मांग को लेकर अपने समर्थकों के साथ इस्लामाबाद में घुस चुके हैं PTI अध्यक्ष इमरान खान का काफिलाजैसे ही इस्लामाबाद के डी-चौक की ओर बढ़ने लगा पूरे इस्लामाबाद में स्थिति अनियंत्रित हो गयी. इस्लामाबाद में पुलिस प्रवक्ता के अनुसार PTI कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है . आंसू गैस के गोले लगातार दागे जा रहे हैं. इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए, जिसके बाद सेना बुलाने का फैसला लिया गया. इसे भी पढ़ें : लोकसभा">https://lagatar.in/by-elections-for-three-lok-sabha-seats-and-seven-assembly-seats-on-june-23/">लोकसभा

की तीन व विधानसभा की सात सीटों पर 23 जून को उपचुनाव

पुलिस ने रेड जोन में घुसने को लेकर PTI कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी

इस्लामाबाद पुलिस ने रेड जोन में घुसने को लेकर PTI कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी है. पुलिस ने ट्वीट किया, रेड जोन में प्रवेश बर्दाश्त नहीं होगा. पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों और उनके नेताओं से अनुरोध किया कि वे अदालत के आदेशों के अनुपालन में उक्त क्षेत्र में प्रवेश करने से बचें. वैसे इस्लामाबाद पुलिस के IG डॉ अकबर नासिर खान ने बयान जारी कर कहा है कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अकारण कार्रवाई नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस बिना हथियारों के है, लेकिन कई प्रदर्शनकारी हथियारों से लैस हैं उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांत रहने की गुहार लगायी है.

इमरान खान का सरकार को छह दिनों का  अल्टीमेटम

पाकिस्तान में कई घंटों के राजनीतिक ड्रामे के बाद इस बात की पुष्टि हुई है कि सरकार और PTI के बीच कोई सहमति नहीं हो सकी है. पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद दोनों पक्षों ने बातचीत तो जरूर की, लेकिन वे किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे. इस्लामाबाद के रास्ते में हसन अब्दाल में इमरान खान अपने मार्च के साथ रुके, जहां उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि हम यहां राजनीति के लिए नहीं बल्कि जिहाद के लिए आये हैं. कहा कि जब तक चुनाव के तारीखों की घोषणा नहीं होती हम D-चौक नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने जिन्ना एवेन्यू पर कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सरकार को छह दिनों का अल्टीमेटम देते हैं.अगर चुनावों की घोषणा नहीं हुई तो हम लाखों लोगों के साथ पूरे देश से यहां पहुंचेंगे.

11 शहरों में इंटरनेट बंद

PTI कार्यकर्ताओं द्वारा कई शहरों में विरोध प्रदर्शन किये जाने के कारण पाकिस्तान के कई शहरों में इंटरनेट बंद कर दिये जाने की सूचना है. समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने हालांकि, देश भर में इंटरनेट को बंद करने से इनकार किया है. पीटीए ने कहा कि प्राधिकरण उन क्षेत्रों में सेवा को बंद कर देगा, जहां प्रदर्शन का किया जा रहा है.स मा टीवी ने कहा कि पीटीए ने एक बयान जारी कर कहा है कि उसने सरकार के अनुरोध पर पंजाब के 11 शहरों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp