में चाल धंसने से मां–बेटी की मौत, मोरम खोदने के दौरान हुआ हादसा
28 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था
28 सितंबर को उमर शरीफ को तबीयत खराब होने के बाद जर्मनी के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हालांकि आगे चलकर उनकी तबीयत बेहतर होने के बजाए और बिगड़ गयी थी. उमर शरीफ की खराब तबीयत को लेकर देशभर के लोग परेशान तब हो गए थे, जब उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से विदेश जाकर इलाज करवाने के लिए एक वीडियो के जरिए वीसा देने की अपील की थी. भारतीय सिंगर दलेर मेहंदी ने भी इमरान खान से उमर की मदद की गुहार लगायी थी. पाकिस्तान की फेडेरल गवर्नमेंट ने उन्हें मदद का आश्वासन दिया था. सिंध की सरकार ने उनके इलाज के लिए 40 लाख रुपये मुहैया करवाए थे. इसे भी पढ़ें- बागबेड़ा:">https://lagatar.in/bagbeda-weapon-used-in-firing-on-babloo-singh-recovered-accused-ajit-also-surrendered-in-court-two-others-arrested/">बागबेड़ा:बबलू सिंह पर फायरिंग में इस्तेमाल हथियार बरामद, आरोपी अजीत का भी कोर्ट में सरेंडर, दो अन्य गिरफ्तार
Alvida legend 🙏may your soul Rest In Peace 🙏🙏🙏 #UmerShareef">https://twitter.com/hashtag/UmerShareef?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#UmerShareef
">https://t.co/ks4vS4rdL0">pic.twitter.com/ks4vS4rdL0
pic.twitter.com/ks4vS4rdL0
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) October">https://twitter.com/KapilSharmaK9/status/1444233412101820416?ref_src=twsrc%5Etfw">October
2, 2021
Leave a Comment