Search

पाकिस्तान के दिग्गज कॉमेडियन उमर शरीफ का निधन, मिला था तमगा-ए-इम्तिआज सम्मान

Lagatar Desk : पाकिस्तानी सिनेमा के जाने-माने कॉमेडियन, एक्टर और प्रोड्यूसर उमर शरीफ का निधन हो गया है. उनकी उम्र 66 साल थी. जर्मनी में उनकी मृत्यु हुई. इसकी पुष्टि पाकिस्तान की आर्ट्स काउंसिल के प्रेजिडेंट अहमद शाह ने भी की है. 80 के दशक में उनके कॉमेडी नाटक काफी लोकप्रिय रहे थे. स्टैंडअप कॉमेडियन के बादशाह माने जाते थे उमर शरीफ. सिनेमा में अपने बेमिसाल काम के लिए उन्हें तमगा-ए-इम्तिआज जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. उमर शरीफ को अगस्त के महीने में हार्ट अटैक आया था. उनके दोस्त परवेज कैफी के अनुसार उन्होंने दो बायपास सर्जरी करवायी थी. इसे भी पढ़ें- गिरिडीह">https://lagatar.in/mother-daughter-died-due-to-slipping-in-giridih-accident-happened-while-digging-moram/">गिरिडीह

में चाल धंसने से मां–बेटी की मौत, मोरम खोदने के दौरान हुआ हादसा

28 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था

28 सितंबर को उमर शरीफ को तबीयत खराब होने के बाद जर्मनी के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हालांकि आगे चलकर उनकी तबीयत बेहतर होने के बजाए और बिगड़ गयी थी. उमर शरीफ की खराब तबीयत को लेकर देशभर के लोग परेशान तब हो गए थे, जब उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से विदेश जाकर इलाज करवाने के लिए एक वीडियो के जरिए वीसा देने की अपील की थी. भारतीय सिंगर दलेर मेहंदी ने भी इमरान खान से उमर की मदद की गुहार लगायी थी. पाकिस्तान की फेडेरल गवर्नमेंट ने उन्हें मदद का आश्वासन दिया था. सिंध की सरकार ने उनके इलाज के लिए 40 लाख रुपये मुहैया करवाए थे. इसे भी पढ़ें- बागबेड़ा:">https://lagatar.in/bagbeda-weapon-used-in-firing-on-babloo-singh-recovered-accused-ajit-also-surrendered-in-court-two-others-arrested/">बागबेड़ा:

बबलू सिंह पर फायरिंग में इस्तेमाल हथियार बरामद, आरोपी अजीत का भी कोर्ट में सरेंडर, दो अन्य गिरफ्तार

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने दी श्रद्धांजलि

भारत के जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा ने उमर शरीफ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, अलविदा लिजेंड. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. वहीं जर्मनी में स्थित पाकिस्तान के एम्बेसडर मोहम्मद फैसल ने भी उमर शरीफ के निधन पर ट्वीट किया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp