Search

अचानक दिखने लगे पाक सेलेब्स के अकाउंट व यूट्यूब चैनल्स, भारत ने दोबारा लगाया बैन

Lagatar Desk :   भारत और पाकिस्तान तनाव के बाद पाकिस्तान के कई नामी सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स और यूट्यूब चैनलों पर बैन लगाया गया था. लेकिन 2 जुलाई को कई सेलेब्स के अकाउंट और यूट्यूब चैनल्स भारत में अस्थायी रूप से दिखाई देने लगे थे. लेकिन गुरुवार सुबह से फिर माहिरा खान, मावरा होकैन, युमना जैदी, हानिया आमिर, फवाद खान सहित अन्य सेलिब्स के इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट्स भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं. हालांकि सरकार की ओर से अभी तक इस बैन के हटने और दोबारा लागू होने को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. 

 

भारत में अस्थायी रूप से दिखने लगे थे सेलेब्स के अकाउंट्स व यूट्यूब चैनल्स 

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में गहरा तनाव पैदा हो गया. इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया. इसके तहत भारत ने कई पाकिस्तानी सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बैन लगाया गया था. साथ ही पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनल्स को भी प्रतिबंधित कर दिया गया था. इनमें डॉन न्यूज, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, हर पाल जियो न्यूज जैसे प्रमुख चैनल्स शामिल थे. इन पर भारत विरोधी और भ्रामक सामग्री फैलाने का आरोप था. इससे एक दिन पहले यानी 2 जुलाई को इन लोकप्रिय चैनल के यूट्यूब चैनल्स एक्सेस में आ गए थे. साथ ही पाक सेलेब्स के सोशल मीडिया प्रोफाइल्स भी भारत में अस्थायी रूप से दिखाई देने लगे थे.

 

कंवल सिब्बल ने उठाये सवाल

पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल ने इस स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि ऑपरेशन सिंदूर सरकार की प्राथमिकता है, तो फिर इन प्रतिबंधों में ढील क्यों दी गई थी. क्या वे सोशल मीडिया अकाउंट्स और यूट्यूब चैनल्स जो पहले भारत विरोधी कंटेंट फैला रहे थे, अब अचानक मैत्रीपूर्ण हो गए हैं.

Follow us on WhatsApp