Search

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लगाया ऋतिक पर गंभीर आरोप,कहा - हिंदू..

Lagatardesk :भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने एक्टर ऋतिक रोशन को लेकर एक विवादित दावा किया है. दरअसल क्रिकेटर ने एक्टर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अमेरिका के एक ऐसे इवेंट में हिस्सा लिया, जहां कथित रूप से खालिस्तानी और चरमपंथी ग्रुप्स से जुड़े लोग मौजूद थे. "> दानिश कनेरिया ने ऋतिक पर लगाया इल्जाम : हाल ही में दानिश कनेरिया ने अपने एक्स पर पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा, `एक इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें बीफ पार्टी की गई और हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया गया. इस दौरान उन्होंने सिंगर शान का नाम भी लेते हुए चिंता जताई कि वो भी आने वाले महीने में इसी ग्रुप के साथ परफॉर्म करने वाले हैं. दानिश ने एक्टर पर इल्जाम लगाते हुए भारत सरकार से अपील की कि इस मामले की गंभीरता से जांच हो और जरूरी कार्रवाई की जाए   दानिश कनेरिया ने गृह मंत्रालय से की कार्यवाई की गुजारि  : ऋतिक रोशन के शो के बारे में कनेरिया ने एक्स पर लिखा `उन्होंने उन खालिस्तानी चरमपंथियों के साथ प्रस्तुति दी जिन्हें भारतीय सरकार ने बैन कर दिया है. बीफ` पार्टी की गई जिसमें हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया गया. गायक शान भी इसी ग्रुप के साथ अगले महीने परफॉर्म करने वाले हैं.मैं भारतीय गृह मंत्रायल से गुजारिश करता हूं कि इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.     इवेंट से सामने आए थे बीफ और शराब के वीडियो :रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस इवेंट की बात हो रही है वह `रंगोत्सव` नाम से रामनवमी के मौके पर ह्यूस्टन में आयोजित हुआ था. बताया जा रहा है कि इस शो में कुछ मेहमानों ने 1.2 लाख रुपये तक खर्च किए थे, लेकिन उन्हें ऋतिक रोशन के साथ तस्वीर तक नहीं मिल पाई. साथ ही, बीफ और शराब सर्व किए जाने के वीडियो भी वायरल हुए थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ऋतिक को भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. ">  
Follow us on WhatsApp