Search

अरनिया में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, फायरिंग करने पर लौटा

Jammu :  सीमावर्ती अरनिया में आइबी के समीप पाकिस्तान की ओर से एक ड्रोन ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया. सीमा पर सतर्क बीएसएफ के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ड्रोन पर फायरिंग की. इसके कुछ ही पलों के उपरांत ड्रोन पाकिस्तानी सीमा की ओर से लौट गया. जानकारी के अनुसार, जम्मू के सीमावर्ती अरनिया में आइबी के समीप सतर्क बीएसएफ के जवानों ने शनिवार शाम 7.25 बजे पाकिस्तानी सीमा के ऊपर से उड़ते हुए भारतीय क्षेत्र में एक पाकिस्तानी ड्रोन को प्रवेश करते हुए देखा. रंग-बिरंगी रोशनी से लैस ड्रोन जैसे ही भारतीय क्षेत्र में प्रवेश हुआ तो बीएसएफ के जवानों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके तुरंत बाद ड्रोन पाकिस्तानी सीमा की ओर से लौट गया.

सीमा के आसपास तलाशी अभियान

इस घटनाक्रम के तुरंत बाद बीएसएफ ने सीमा के आसपास तलाशी अभियान छेड़ दिया है. ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तानी की ओर से ड्रोन का इस्तेमाल भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में हथियार या फिर नशीले पदार्थों की घुसपैठ के लिए किया गया हो. फिलहाल स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है.

दो जुलाई 2021 को भी देखा गया था पाक ड्रोन

बता दें कि दो जुलाई 2021 को सीमावर्ती अरनिया सेक्टर के जबोवाल में पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया था. बीएसएफ के जवानों ने सुबह 4.25 बजे जब पाकिस्तानी ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते देखा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. इससे बाद ड्रोन पाकिस्तानी सीमा की ओर लौट गया था. इससे पहले 29 जून 2021 को श्रीनगर में डल झील के ऊपर उड़ते हुए ड्रोन को पुलिस ने जब्त कर दिया था. इतना ही नहीं इस घटनाक्रम से दो दिन पहले यानी 27 जून 2021 को पाकिस्तान ने जम्मू के एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से हमला किया था. इसे भी पढ़ें – पूजा">https://lagatar.in/jharkhand-news-ca-suman-kumar-arrest-of-pooja-singhal-arrested-under-pmla-act/">पूजा

सिंघल के सीए सुमन कुमार अरेस्ट, PMLA एक्ट के तहत हुई गिरफ्तारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp