London : ब्रिटेन में इन दिनो पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग की बड़ी चर्चा है. ग्रूमिंग गैंग द्वारा बाल यौन शोषण के मुद्दे पर टेस्ला और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने ब्रिटेन सरकार की आलोचना की थी. इस मुद्दे पर ब्रिटेन का सियासी तापमान चरम पर है. ब्रिटेन में ग्रूमिंग गैंग्स का मतलब उन लोगों के ग्रुप से है जो बच्चों का शारीरिक, मानसिक और यौन शोषण करते हैं.
एलॉन मस्क ने ब्रिटिश किंग चार्ल्स से संसद को भंग करने की अपील की थी
टेस्ला चीफ एलॉन मस्क ने शुक्रवार को ब्रिटिश किंग चार्ल्स से संसद को भंग करने की अपील की थी. उन्होंने ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर पर आरोप लगाया था कि 15 साल पहले जब वे पब्लिक प्रॉसिक्यूशन के डायरेक्टर थे तब वे रेप पीड़िताओं को सजा दिलाने में नाकाम रहे थे.
1400 नाबालिग बच्चियां यौन शोषण की शिकार बनीं, पाकिस्तानी मूल के लोग धिकतर आरोपी
जान लें कि 1997 से 2013 के बीच रॉदरहैम स्कैंडल चर्चा में आया था, जो ग्रूमिंग गैंग स्कैंडल के नाम से जाना जाता है. बता दें कि हाल ही में कंजर्वेटिव पार्टी ने यौन शोषण कांड के जांच की मांग की थी, लेकिन लेबर पार्टी की सरकार ने इनकार कर दिया था. साल 2022 में एक रिपोर्ट जारी हुई थी. इसके अनुसार इंग्लैंड के रॉदरहैम, कॉर्नवाल, डर्बीशायर, रोशडेल और ब्रिस्टल शहर में साल 1997 से 2013 के बीच कम से कम 1400 नाबालिग बच्चियां यौन शोषण की शिकार बनीं थीं. आरोपियों में सबसे ज्यादा पाकिस्तानी मूल के लोग शामिल थे.
प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने अपने रिकार्ड का बचाव किया
आज सोमवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने अपना पक्ष इस मामले में रखते हुए अपने रिकार्ड का बचाव किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कीर स्टार्मर ने ग्रूमिंग गैंग के पीड़ितों की सुरक्षा को लेकर अपने समर्पण पर जोर दिया. उन्होंने एलन मस्क के आरोपों को खारिज करते हुए ग्रूमिंग गैंग के मुद्दे पर अपनी बात रखी. कीर स्टार्मर ने बाल यौन शोषण को बेहद घिनौना कृत्य करार देते हुए इस मामले में हुई व्यवस्थागत विफलताओं को स्वीकार किया. बताया कि किन कारणो से पीड़ितों की सुनवाई सालों तक नहीं हो पायी. इस क्रम में कीर स्टार्मर ने देश की पुरानी प्रथाओं की आलोचना की.
मैंने उन सभी मामलों को फिर से खोला जो बंद हो चुके
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने मुख्य अभियोजक के तौर पर बाल यौन शोषण मुद्दे से जुड़े बंद मामलों को फिर से खोलने में अपनी सक्रिय भूमिका को सामने रखा. अपने कार्यकाल के दौरान रोशडेल में एक एशियाई ग्रूमिंग गैंग के खिलाफ अपने पहले मामले का जिक्र किया, जिसके सामने आने के बाद अन्य मामलों के लिए एक मिसाल कायम हुई.
कीर स्टार्मर ने कहा, हमने इस मामले में पूरे नजरिए को ही बदल दिया, क्योंकि मैं अपने मिथकों को चुनौती देना चाहता था और उन शक्तियों को चुनौती दी भी, जो उन पीड़ितों की सुनवाई में बाधा बन रही थी. स्टार्मर ने कहा, मैं पांच साल तक मुख्य अभियोजक रहा. इसी दौरान मैंने इस मामले का सीधा सामना किया, क्योंकि जो रहा था वो मैं साफ देख सकता था और इसलिए मैंने उन सभी मामलों को फिर से खोला जो बंद हो चुके थे.