Search

सऊदी अरब में पाकिस्तानी PM और उनका डेलीगेशन हुआ शर्मसार, लगे चोर-चोर के नारे

Islamabad :  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ  के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल को मदीना में शर्मसार होना पड़ा है. शहबाज शरीफ  को देख कर मस्जिद-ए-नबावी में चोर-चोर के नारे लगाये जाने की खबर है. बता दें कि पीएम शहबाज शरीफ  अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे हैं. इसे भी पढ़ें : बोले">https://lagatar.in/mohan-bhagwat-said-the-society-which-loves-violence-is-currently-counting-its-last-days/">बोले

मोहन भागवत, जिस समाज को हिंसा प्रिय है, वर्तमान में वह अपने अंतिम दिन गिन रहा है…

पुलिस ने नारे लगाने वालों को गिरफ्तार कर लिया  

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि कई लोग चोर चोर के नारे लगा रहे हैं. यह नारे तब लगाये गये जब प्रतिनिधिमंडल को मस्जिद-ए-नबावी पहुंचा.   ANI की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने नारे लगाने वालों को गिरफ्तार कर लिया है. ANI ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब और नेशनल असेंबली के सदस्य शाहज़ैन बुगती को अन्य लोगों के साथ देखा गया. एक पाकिस्तानी अखबार के अनुसार  औरंगजेब ने परोक्ष रूप से अपदस्थ इमरान खान को इस विरोध के लिए जिम्मेदार करार दिया है. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-29-april-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।29 APR।एक्शन के मूड में CM हेमंत।CAG रिपोर्ट में गड़बड़ी का खुलासा।हेमंत मां को लेकर गए हैदराबाद।कश्मीर से आंध्र तक बिजली संकट।शाहीनबाग फिर सुर्खियों में।समेत कई खबरें और वीडियो।

 पाकिस्तानी समाज को नष्ट कर दिया  

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने औरंगजेब के हवाले लिखा,  मैं इस पवित्र भूमि पर इस व्यक्ति का नाम नहीं लूंगा क्योंकि मैं इस भूमि का इस्तेमाल राजनीति के लिए नहीं करना चाहता. लेकिन, उन्होंने पाकिस्तानी समाज को नष्ट कर दिया है. इस घटना को ट्विटर पर लेते हुए और वीडियो को साझा करते हुए एक यूजर ने लिखा, गर्वित पाकिस्तानियों, कृपया हमारे पीएम और उनके पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) अपराधियों के गिरोह का सऊदी अरब में ऐसा शानदार स्वागत होते देखकर प्रसन्न हों. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp