New Delhi : FIH जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ा अपडेट सामने आया है. भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ समय से काफी तनावपूर्ण माहौल है. हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 नागरिकों की जान गई थी.
Pakistan has confirmed its participation in FIH Junior World Cup in India later this year, says Hockey India secretary general Bholanath Singh pic.twitter.com/CqYG7AEQxk
— Press Trust of India (@PTI_News) August 30, 2025
इस घटना के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैन्य कार्रवाई की थी. इन सब का असर खेल के मैदान पर भी पड़ा है. हाल ही में पाकिस्तान की टीम ने हॉकी एशिया कप के लिए भारत ना आने का फैसला किया था.
हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने इस साल के अंत में भारत में होने वाले एफआईएच जूनियर विश्व कप में अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है. FIH जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप हॉकी की दुनिया में एक प्रतिष्ठित आयोजन है, जिसमें दुनिया भर की अंडर-21 टीमें हिस्सा लेती हैं.
यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देता है और भविष्य के सितारों को उभरने का मौका प्रदान करता है. भारत, जो हॉकी में अपनी विरासत के लिए जाना जाता है, इस बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा.
Leave a Comment