Search

पाकिस्तान की नयी राष्ट्रीय सुरक्षा नीति, 100 वर्षों तक भारत के साथ नहीं करेंगे बैर ! कश्मीर मसला गुजरे जमाने का बात…क्या सच है ये

Islamabad : क्या पाकिस्तान सच में सुधरने की राह पर है?  खबर तो इस दिशा में ही इशारा कर रही है.  खबर है कि कर्ज के दलदल में फंसे पाकिस्तान ने अपनी नयी राष्ट्रीय सुरक्षा नीति में बदलाव किया है. कहा है कि 100 साल तक भारत के साथ बैर नहीं करेंगे.  पाकिस्तान आने वाले दिनों में देश की विदेश नीति में पड़ोसी देशों के साथ शांति और आर्थिक कूटनीति को प्रमुखता देगा. सूत्रों के अनुसार  100 पन्नों की  गोपनीय राष्ट्रीय सुरक्षा नीति में कहा गया है कि भारत के साथ बिना कश्मीर मुद्दे के अंतिम समाधान के व्यापार और बिजनस रिश्ते को बढ़ाया जायेगा. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/case-of-lapse-in-pm-modis-security-jp-nadda-lashed-out-at-punjab-cm-channi-said-congress-should-apologize-to-the-country/">पीएम

मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला :  जेपी नड्डा बरसे पंजाब के सीएम चन्नी पर, कहा,  देश से माफी मांगे कांग्रेस

भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे को लेकर तनाव बना हुआ है.

जान लें कि परमाणु हथियार संपन्न भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे को लेकर तनाव बना हुआ है.  इससे व्यापार और आर्थिक रिश्ते भी खराब हो गये हैं. सुरक्षा नीति से जुड़े एक अधिकारी ने पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून से कहा, हम अगले 100 साल तक भारत के साथ बैर नहीं करेंगे,  इस नयी नीति में बिल्‍कुल पड़ोसी देशों के साथ शांति पर जोर दिया गया है.  कहा कि इस मुद्दे पर अगर बातचीत और प्रगति होती है तो इस बात की संभावना है कि भारत के साथ पहले की तरह से व्यापार और व्यावसायिक संबंध सामान्य हो सकते हैं. इसे भी पढ़ें :  स्वामी">https://lagatar.in/swami-vivekananda-jayanti-today-pm-modi-to-launch-national-youth-festival/">स्वामी

विवेकानंद जयंती आज, राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

जिओ स्‍ट्रेटजिक की बजाय जिओ इकनॉमिक्स पर फोकस

रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान  ने अपना सुरक्षा नीति में कहा है कि वह अब जिओ स्‍ट्रेटजिक की बजाय जिओ इकनॉमिक्स पर फोकस करेगा. जानकार पाकिस्तान की नीतियों में आ रहे इस बदलाव से उम्मीद जता रहे हैं कि भारत के साथ पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी कम होगी.  हालांकि भारतीय विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान के लिए यह कहना आसान है लेकिन करना मुश्किल है. पाकिस्तानी अधिकारी के अनुसार आर्थिक सुरक्षा नयी राष्ट्रीय सुरक्षा नीति में मुख्य मुद्दा होगा.  अधिकारी ने कहा की इस बदलाव के बाद भी भारत के साथ कश्मीर विवाद को पाकिस्तान के लिए अहम राष्ट्रीय नीति के रूप में पहचान की गयी है. इसे भी पढ़ें :  सीबीडीटी">https://lagatar.in/cbdt-extended-the-deadline-now-business-class-can-file-audit-report-till-march-15/">सीबीडीटी

ने डेडलाइन बढ़ाई, अब बिजनेस क्लास 15 मार्च तक भर सकते हैं आईटीआर

मोदी सरकार में भारत के साथ मेलमिलाप की संभावना नहीं

पाकिस्तानी अधिकारी ने यह भी कहा कि  दिल्ली में वर्तमान मोदी सरकार के अंतर्गत भारत के साथ मेलमिलाप की कोई संभावना नहीं है. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान नयी राष्ट्रीय सुरक्षा नीति को शुक्रवार को लॉन्च करेंगे. सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा नीति के केवल एक हिस्से को ही सार्वजनिक करेगा,  बाकी का हिस्सा गोपनीय रखा जायेगा. खबर है कि इस सुरक्षा नीति को बनाने में पाकिस्तानी सेना ने अहम भूमिका निभाई है. हालांकि माना जा रहा है कि विपक्ष नयी राष्ट्रीय सुरक्षा नीति पर बवाल मचा सकता है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp