गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 1003 अंक टूटा, इंफोसिस के शेयर 6.16 फीसदी लुढ़के
पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगी संबंध चाहता है
बधाई संदेश के जवाब में शरीफ ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. शरीफ ने लिखा कि पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगी संबंध चाहता है. उन्होंने लिखा कि बधाई के लिए धन्यवाद पीएम मोदी. उन्होंने आगे लिखा, पाकिस्तान जम्मू कश्मीर समेत तमाम मुद्दों पर शांतिपूर्ण हल चाहता है. इसे भी पढ़ें - अमेठी">https://lagatar.in/amethi-a-horrific-road-accident-collision-between-truck-and-bolero-6-killed/">अमेठी: भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बोलेरो में टक्कर, 6 की मौत
कश्मीर के मुद्दों पर समाधान की मांग की
शरीफ ने कहा कि आइए शांति सुरक्षित करें और अपने लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास पर ध्यान दें. इतना ही नहीं, बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के पीएम शरीफ ने मोदी को पत्र के जवाब में कश्मीर समेत अन्य विवादित मुद्दों के समाधान की मांग की. पाकिस्तान भारत के साथ शांतिपूर्ण और सहयोगात्मक संबंधों का पक्षधर है. हालांकि भारत का जोर इस बात पर रहा है कि पाकिस्तान भारत से अच्छे संबंध बनाने से पहले आतंक और शत्रुता से मुक्त वातावरण बनाये. इसे भी पढ़ें - बिहार">https://lagatar.in/akash-singh-of-bihar-won-the-trophy-of-the-hunarbaz-desh-ki-shaan-got-15-lakhs-worth-money/">बिहारके आकाश सिंह ने जीता हुनरबाज की ट्रॉफी, मिली 15 लाख प्राइस मनी [wpse_comments_template]

Leave a Comment