आरसेटी निदेशक ने कहा, मशरूम की खेती कर स्वालंबी बन सकते हैं युवा
Pakur : सदर प्रखंड के सोनाजोड़ी स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर मशरूम खेती पर दस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आयोजन किया गया है. आरसेटी पाकुड़ के निदेशक कृष्णा दास और आरसेटी पाकुड़ के वरिष्ठ संकाय सह कार्यक्रम समन्वयक अमित कुमार वर्धन ने से शुक्रवार 7 जुलाई को प्रशिक्षण कार्यक्रम का संयुक्त रुप से उद्घाटन किया. [caption id="attachment_691495" align="alignnone" width="300"]alt="" width="300" height="135" /> कार्यक्रम में शामिल जिले के प्रशिक्षु[/caption] निदेशक कृष्णा दास ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए मशरूम के खेती के विभिन्न आयामों और इसके प्रत्यक्ष लाभ की जानकारी दी. उन्होंने आय में वृद्धि के कई उपाय बताते हुए सभी की हौसला अफजाई की. वरिष्ठ संकाय सह कार्यक्रम समन्वयक अमित कुमार वर्धन ने कहा कि मशरूम की खेती कर स्वालंबी बना जा सकता है. इसकी मांग बाजार में काफ़ी है. प्रशिक्षुओं को मशरूम खेती के साथ ही विपणन, उद्यमी योग्यता, समय प्रबंधन, वित्तीय समावेशन, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, बैंकिंग, बीमा से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी. कार्यक्रम में संकाय वापी दास, कार्यलय सहायक शिबू कुनाई, मोतीलाल साहा मौजूद रहे. यह">https://lagatar.in/pakur-e-kyc-land-seeding-and-aadhaar-seeding-camp-will-be-held/">यह
भी पढ़ें : पाकुड़ : ई-केवाईसी लैंड सीडिंग व आधार सीडिंग का लगेगा शिविर [wpse_comments_template]
Leave a Comment