Search

पाकुड़ : काशीला मोड़ से लेकर हिरणपुर तक 8 किलोमीटर सड़क गड्ढ़ों में तब्दील

Manoj Choubey Pakur : सदर प्रखंड के कालिदासपुर पंचायत स्थित काशीला मोड़ से लेकर हिरणपुर तक जाने वाली 8 किलोमीटर लंबी सड़क खस्ताहाल है. पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. आरइओ विभाग की ओर से 8 वर्ष पहले इस सड़क का निर्माण हुआ था. तब से अब तक सड़क के मेंटनेंस या मरम्मत को लेकर कोई काम नहीं हुआ. लिहाजा लगातार अनदेखी के कारण सड़क में सिर्फ़ गड्ढ़े ही गड्ढ़े दिखते हैं.

बड़ी आबादी परेशान

इलाके में 50 से अधिक क्रशर और पत्थर खदान होने के कारण इस सड़क से सैकड़ों भारी वाहन रोज़ाना स्टोन चिप्स लेकर गुजरते हैं. यह सड़क काशीला, कालिदासपुर, डूंगरी टोला, मानसिंहपुर गांव होते हुए हिरणपुर को जाती है. आसपास की बड़ी आबादी इस सड़क पर निर्भर है. इसके बावजूद इस सड़क की सुध लेने वाला कोई नहीं है.

सुध लेने वाला नहीं कोई

कालिदासपुर पंचायत की उप मुखिया धनी मुर्मू ने बताया कि कई बार इसकी जानकारी विभाग और जिला प्रशासन को दी गई. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. कालिदासपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मानिक हांसदा, ग्रामीण मुस्लिम शेख, फेका रुल शेख, आजा अल्लाह शेख और मनोज यादव ने बताया कि सड़क की मरम्मति ना होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय, विधायक, सांसद और सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री को भी लिखित आवेदन दिया गया. लेकिन कोई पहल नहीं हुई. यह">https://lagatar.in/pakur-drd-director-visited-villages-took-stock-of-crop-damage-from-farmers/">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ : डीआरडी निदेशक ने गांवो का किया दौरा, किसानों से फसल नुकसान का लिया ज़ायज़ा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp