alt="" width="300" height="225" /> दीपक कुमार ओझा, सचिव, पाकुड़[/caption] बार काउंसिल के सचिव दीपक कुमार ओझा ने कहा कि कोर्ट फी में 6 गुना अधिक वृद्धि कर दी गई है. पांच रूपये का टिकट तीस रूपये का हो गया है. संथाल परगना आदिवासी, पहाड़िया व दलित बहुल क्षेत्र है. गरीब, मजदूर, दलितों को भी इससे परेशानी होगी. कहा कि हड़ताल के ज़रिए अधिवक्ताओं की सुरक्षा की भी मांग की जा रही है. आ दिन अधिवक्ताओं के साथ मारपीट सहित दूसरी अपराधिक घटनाएं हो रही है. दीपक कुमार ओझा ने जिले में एपीपी और पीपी की नियुक्ति भी जल्द करने की मांग की. कहा कि एपीपी और पीपी नहीं होने से सरकारी केस पेंडिंग पड़े रहते हैं. बार काउंसिल के अध्यक्ष मोहम्मद मोइनुद्दीन ने कहा कि अधिवक्ताओं की मांगें जायज़ हैं. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. यह">https://lagatar.in/pakur-ideology-not-congress-party-alamgir-alam/">यह
भी पढ़ें : पाकुड़ : कांग्रेस पार्टी नहीं विचारधारा : आलमगीर आलम [wpse_comments_template]

Leave a Comment