Pakur : ज़िले में लगातार दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मानसून की बेरूखी से निराश और हताश हो चुके किसानों की उम्मीद इस बारिश के बाद फिर से बंधने लगी है. धान रोपनी के बाद से बारिश नहीं हुई थी. जिसके कारण खेत की नमी समाप्त हो गई थी. खेत पर दरारें उभर रही थीं. किसान संशय की स्थिति में आसमान की तरफ़ टकटकी निगाह से देख रहे थे. बीते दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली. किसानों ने खेतों में यूरिया खाद का छिड़काव शुरु कर दिया है. किसानों का कहना है कि उन्हें अब भी उम्मीद है कि धान की फसल नष्ट नहीं होगी. यह">https://lagatar.in/pakur-district-legal-services-authority-organized-awareness-camp/">यह
भी पढ़ें : पाकुड़ : जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने किया जागरूकता शिविर का आयोजन [wpse_comments_template]
पाकुड़ : दो दिनों की बारिश से किसानों के चेहरे पर लौटी रौनक

Leave a Comment