Search

पाकुड़ : ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से मिली आंदोलनरत जल सहिया

Pakur : ग्रामीण विकास मंत्री सह कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने 10 सितंबर को सर्किट हाउस पहुंचे. जहां आंदलनरत दर्जनों जल सहियाओं ने मंत्री से मुलाकात कर मेमोरेंडम सौंपा. जल सहियाओं ने कहा कि 35 माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया. जिस पर मंत्री आलमगीर आलम ने आश्वासन दिया कि वो इस मामले में सरकार का ध्यान आकृष्ट कर सार्थक पहल करेंगे. इस दौरान आम नागरिक भी अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री से मिलने सर्किट हाउस पहुंचे. जिसपर मंत्री ने संबंधित विभाग को त्वरित कार्रवाई का निर्देश ज़ारी किया.

पार्टी पदाधिकारियों के साथ की बैठक

सर्किट हाउस पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री सह कांग्रेस के विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की. बैठक के दौरान पार्टी के कार्यक्रमों को लेकर मंत्री ने पदाधिकारियों को ज़रूरी निर्देश दिये. मौके पर डीसी वरूण रंजन, डीडीसी, प्रखंडों के सीओ, बीडीओ, पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी सहित कांग्रेस नेता  सेमिनूल इस्लाम, प्रखंड अध्यक्ष मनसारू हक, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अफजल हुसैन, जिला महासचिव श्रीकुमार सरकार व अवधेश कुमार झा, अल्पसंख्यक अध्यक्ष शाहीन परवेज, जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, नलिन मिश्रा, मंजुला हांसदा, सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/pakur-jmm-celebrates-54th-birth-anniversary-of-late-durga-soren/">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ : झामुमो ने दिवंगत दुर्गा सोरेन की 54वीं जयंती मनाई [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp