Search

पाकुड़ : आहेली गोल्ड निधि लिमिटेड ने किया वनभोज का आयोजन

Pakur : आहेली गोल्ड निधि लिमिटेड की ओर से पाकुड़ नगर स्थित शिव शीतला मंदिर प्रांगण में कर्मियों व ग्रुप के दीदियों के बीच वनभोज का आयोजन किया गया. कंपनी के निदेशक शबरी पाल ने कहा कि आहेली गोल्ड निधि लिमिटेड की ओर से अब तक 38 ग्रुप की दीदियों को ऋण देकर आत्मनिर्भर बनाने का काम किया गया है. यह ऋण माइक्रोफाइनेंस के तहत ग्रुप बना कर दिया जाता है. जिससे महिलाएं स्वावलींबी होकर अपना जीवन व्यतीत कर सकें. प्रैल 2021 से शुरु हई इस कंपनी में अब तक कुल 38 ग्रुप बनाए गए हैं. आगे 200 ग्रुप बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. प्रत्येक ग्रुप के एक सदस्य को 25 हज़ार रूपये का ऋण दिया जाता है. यह">https://lagatar.in/pakur-dalsa-made-students-aware-on-world-braille-day/">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ : विश्व ब्रेल दिवस पर डालसा ने छात्र-छात्राओं को किया जागरूक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp