Search

पाकुड़ : शैतानखाना-चांचकी बाईपास निर्माण में गड़बड़ी का आरोप

Pakur: टीएमसी जिलाध्यक्ष अशराफुल शेख ने पाकुड़ के शैतानखाना मोड़ से चांचकी मोड़ तक बाईपास सड़क निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पीडब्ल्यूडी के पदाधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र में कहा कि शैतानखाना मोड़ से जयकिष्टोपुर होते हुए चांचकी मोड़ तक सड़क निर्माण में संवेदक मनमानी कर रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए. इस सड़क को ढा़ई वर्ष पूर्व ही एक अन्य विभाग ने बनाया था. अब उसी पीसीसी सड़क पर पीडब्ल्यूडी गलत तरीके से ढलाई करा रहा है. ऐसे में भारी वाहनों के परिचालन से सड़क फिर टूट जायेगी. अंजना व जयकिष्टोपुर गांव की यह मुख्य सड़क है. लेकिन सड़क किनारे जल निकासी की कोई सुविधा नहीं है. टीएमसी नेता ने कहा कि अगर विभागीय पदाधिकारी इसकी जांच नहीं करतें हैं तो अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=657547&action=edit">यह

भी पढ़ें:पाकुड़ : मन का मिलन पखवाड़ा को लेकर लगातार जारी है जागरूकता अभियान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp