Search

पाकुड़: शहरकोल संकुल संघ के वार्षिक आमसभा का आयोजन

Pakur: जेएसएलपीएस ने शहरकोल संकुल स्तरीय महिला प्राथमिक स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड के सखी मंडल दीदियों की वार्षिक आमसभा का आयोजन 6 मई को संकुल भवन में किया. आमसभा में शहरकोल, कोलाजोड़ा, सोनाजोड़ी, मालपहाड़ी तथा पोचाथोंल पंचायत के ग्राम संगठन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. संकुल अध्यक्ष सुहागिनी बास्की ने वार्षिक आय-व्यय व मुनाफे का लेखा-जोखा का पूरा ब्योरा प्रस्तुत किया. महिलाओं ने अपनी सफलता की कहानी भी रखा. डीपीपी प्रवीण मिश्रा ने जेएसएलपीएस से चल रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. दीदियों को सखी मंडल और ग्राम संगठन का नियमित बैठक करना तथा महिलाओं को रोजगार से जोड़कर स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया.मौके पर बीपीएम मो फैज आलम, मुखिया विकास गौड़, अमित कुमार बर्धन,मुखिया सबिता हेम्ब्रम, हफीजुल, शबीना यास्मीन, सोनिका हेम्ब्रम, सरस्वती टुडू, अस्माउल हुसैन आदि मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=629236&action=edit">यह

भी पढ़ें:पाकुड़: पूर्व विधायक,प्रखंड़ प्रमुख सहित दर्जनों लोगों ने झामुमो छोड़ थामा भाजपा का दामन  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp