Search

पाकुड़ : आत्मा कर्मियों ने बीस सूत्री उपाध्यक्ष को सौंपा मांगपत्र

Pakur : आत्माकर्मियों का 1 सूत्री मांग को लेकर 8 सितंबर को तीसरे दिन भी कृषि कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन जारी रहा. धरना के दौरान आत्माकर्मियों ने राजमहल के सांसद प्रतिनिधि सह जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष श्याम यादव को मांग पत्र सौंपा. श्याम यादव ने पूरे मामले से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत कराकर ज़रूरी सार्थक पहल का भरोसा दिया. आत्मा कर्मी विभाग में पड़े रिक्त पदों पर योग्यता के अनुसार समायोजन की मांग कर रहे हैं. हड़ताली आत्माकर्मियों का कहना है कि कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग के साथ-साथ समय-समय पर आत्मा कर्मियों पर विधि व्यवस्था से जुड़ी जिम्मेवारियां दी जाती है. कोरोना काल में भी आत्माकर्मियों ने बढ़ चढ़कर पनी भागीदारी दिखाई. सरकार से लंबे अरसे समायोजन की मांग को लेकर वार्ता चल रही है. लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ़ आश्वासन का घूंट पिलाया गया. आत्माकर्मियों ने अब निर्णायक लड़ाई का मन बना लिया है. यह">https://lagatar.in/pakur-water-logging-on-newly-constructed-subway-pedestrians-upset/">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ : नवनिर्मित सब वे पर जलजमाव, राहगीर परेशान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp