Pakur : पाकुड़ जिला भाजपा की ओर से गुरुवार को पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने छोटी अलीगंज स्थित चैती दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना कर मरांडी के सफल भविष्य और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की. इसके बाद परिसर में पौधरोपण किया गया. पाकुड़ ब्लड बैंक में आयोजित रक्तदान शिविर में कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. भाजपा के पाकुड़ नगर उपाध्यक्ष पिंका पटेल ने भी रक्तदान किया. वहीं, सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया. जिला अध्यक्ष अमृत पाण्डेय ने कहा कि बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में राज्य के पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह जगा है. उनकी प्रेरणा से सभी कार्यकर्ता संगठन की मजबूती में जुटे हुए हैं. मौके पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू, विवेकानंद तिवारी, विश्वनाथ भगत, धर्मेंद्र त्रिवेदी, शबरी पाल, पंकज साह, पार्थ रक्षित, दीपक साहा, मंगल हांसदा, इवरण सिंह गुजराल, प्राचि चौधरी, पार्वती देवी, तुलसी बर्धन, बबलू ठाकुर आदि उपस्थित थे.
जिले में लाइसेंसी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन 17 व 18 को
Pakur : पाकुड़ जिले में लाइसेंसी शस्त्रों का थानावार भौतिक सत्यापन 17 व 18 जनवरी को होगा. इसके लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. पाकुड़ नगर थाना में शास्त्रों के सत्यापन के लिए अंचल अधिकारी भगीरथ महतो को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. इसी तरह पाकुड़ मुफ्फसिल थाना में कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार, मालपहाड़ी ओपी में प्रशिक्षु उपसमाहर्ता प्रधान हांसदा, हिरणपुर थाना में अंचल अधिकारी दिलीप टुडू, लिट्टीपाड़ा थाना में बीडीओ श्रीमान मरांडी, अमड़ापाड़ा थाना में बीडीओ कुमार दिवेश द्विवेदी, महेशपुर थाना में सीओ संजय कुमार सिन्हा, पाकुड़िया थाना में सीओ साइमन मरांडी की दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गई है. अनुमंडल कार्यालय से शस्त्र लाइसेंस धारियों से कहा कि गया कि उपर्युक्त तिथि को अपने थाना में जामकर अपने शस्त्र का भौतिक सत्यापन जरूर करा लें. नहीं कराने पर उनके खिलाफ शस्त्र नियमावली के तहत कार्रवाई करते हुए शस्त्र को थाना में जमा करने, लाइसेंस निलंबित या रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : पाकुड़ डीसी का फेसबुक अकाउंट हैक
[wpse_comments_template]