Search

पाकुड़ : हिरणपुर बीडीओ के ख़िलाफ़ भाजपा ने खोला मोर्चा, बीडीओ के ख़िलाफ़ की पोस्टबाज़ी

Pakur : जिले की हिरणपुर प्रखंड के बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी और भाजपा के हिरणपुर मंडल अध्यक्ष कैलाश प्रसाद सिंह में खुली जंग छिड़ गयी है. बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी के खिलाफ़ हिरणपुर बाजार के कई स्थानों पर पोस्टरबाजी की गई है. ये पोस्टरबाजी भाजपा हिरणपुर इकाई की ओर से की गई है. इसकी पुष्टि मंडल अध्यक्ष कैलाश प्रसाद सिंह ने की. पोस्टर में हिरणपुर बीडीओ मुर्दाबाद, भ्रष्ट हिरणपुर बीडीओ होश में आओ, हिरणपुर बीडीओ की संपत्ति की जांच हो, योजनाओं में व्याप्त अनियमितता की जांच  हो, रात में प्रखंड कार्यालय चलाना बंद करो जैसे स्लोगन लिखे गये हैं. अचानक हुई पोस्टरबाज़ी से इलाके में तरह-तरह की चर्चाओं का बाज़ार गर्म है. कैलाश सिंह ने कहा कि बीडोओ की मनमानी के ख़िलाफ़ आगे भी आंदोलन जारी रहेगा. [caption id="attachment_401500" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/kailash-singh-300x259.jpg"

alt="" width="300" height="259" /> कैलाश प्रसाद सिंह, हिरणपुर मंडल अध्यक्ष, भाजपा[/caption] बीडीओ ने किया पलटवार बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश सिंह पर पलटवार किया है. बीडीओ ने कहा कि कैलाश प्रसाद सिंह अक्सर उनके सामने अनगरल कार्य लेकर आते हैं, जो नियमसंगत नहीं होता है. जब उनके गैरज़रूरी और न्याय असंगत कार्यों को करने से मना किया गया तो बौखलाहट में उनपर झूठे आरोप लगाकर सनसनी फैलाई जा रही है. यह">https://lagatar.in/pakur-pds-dealer-has-not-given-ration-for-6-months-villagers-blocked-the-road/">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ : पीडीएस डीलर ने 6 माह से नहीं दिया राशन, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp