Search

पाकुड़ :  प्रशिक्षण के लिए जिले से 6 एथलीटों को भेजा गया बोकारो

Pakur : पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ की देखरेख में प्रशिक्षण ले रहे के 6 एथलिटों को बेहतर ट्रेनिंग के लिए लिए भाटिया एथलेटिक्स एकेडमी बोकारो थर्मल भेजा गया. ये सभी एथलीट अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक विपिन त्रिवेदी, गौतम पाल, फ्लोरेंस बरला, अतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आशा किरण बरला और भाटिया एथलेटिक्स एकेडमी के डायरेक्टर और अंतरराष्ट्रीय लेवल 2 प्रशिक्षक आशु भाटिया की देखरेख में प्रशिक्षण लेंगे. ये जानकारी पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रणवीर सिंह ने दी. खिलाड़ीयों में फुल कुमारी मड़ैया, चांदमुनि चौड़े, अनिल किस्कू, सफा बास्की, अजू मंडल, रोहित कुमार साहा शामिल हैं. रणवीर सिंह ने बताया कि एकेडमी में रहने, खाने, जिम, योग, फिजियोथेरेपी आदि की बेहतर सुविधा है. एकेडमी में कई और राज्यों के खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं. बताया कि सभी 6 एथलीटों के ट्रेनिंग का सारा खर्च पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ वहन करेगा. सभी खिलाड़ियों को पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा उर्फ बुल्टी और जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अर्धेन्दू शेखर गांगुली सहित विभइन्न पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी है. यह">https://lagatar.in/pakur-state-in-charge-of-integrated-home-district-transfer-teachers-association-met-education-minister/">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ : शिक्षा मंत्री से मिले एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ के प्रदेश प्रभारी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp