Pakur: आपसी विवाद में हुई बमबाजी में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि तीन लोग जख्मी हो गए. यह मामला जिले मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के झिकरहट्टी में हुई. जहां मंगलवार को आपसी विवाद में बमबारी की घटना हुई.
इसे भी पढ़ें-अनुदान के लिए मदरसों के दूरी संबंधी शर्तों को किया गया शिथिल, लीज भूमि पर संचालित मदरसों की मान्यता जारी
अस्पताल में इलाजरत घायलों की तस्वीर
जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, झिकरहट्टी गांव में मंगलवार को कचरा फेंकने को लेकर चाचा और भतीजे के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बमबारी होने लगी. इस बमबारी में 33 वर्षीय रोशिबा बीबी, अनारूल शेख, मामलोत शेख और मनिरुल शेख घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान महिला रोशिबा बीबी की मौत हो गयी. अस्पताल के चिकित्सकों के मुताबिक घायल तीनों पुरुष खतरे से बाहर हैं.