Search

पाकुड़ : चंदना माल पहाड़िया सदर प्रखंड प्रमुख बनीं

Pakur : पाकुड़ (Pakur)- चंदना माल पहाड़िया सदर प्रखंड प्रमुख बनीं है. 16 जून को बीडीओ कार्यालाय में वोटिंग हुई. चंदना माल पहाड़िया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विनीता हांसदा को दो वोटों से शिकस्त दीं. चंदना को 26 वोट मिले. विनीता हांसदा को 24 मत मिले. एक वोट रद्द कर दिया गया. एडसीओ हरिवंश पंडित ने विजेता प्रत्याशी के नाम की घोषणा की. मौके पर प्रखंड जिला आपूर्ति पदाधिकारी मुकुंद दास, बीडीओ शफीक आलम मौजूद थे. वोटिंग सुबह 11 बजे शुरू हुई. दोपहर 2.30 बजे विजयी प्रत्याशी के नाम की घोषणा की गई. वोट डालने सभी पंचायत समिति सदस्य समय पर बीडीओ कार्यालय पहुंच गए. चहेते उम्मीदवारों के पक्ष में वोटिंग को लेकर खेमेबाजी और कानाफुसी भी हुई. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=332759&action=edit">यह

भी पढ़ें : पाकुड़: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पंचायतों में जाएं,लोगों को सिखाएं योगासन : शुक्ला [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp