भूमि संरक्षण विभाग जिले में बनवा रहा है कई तालाब
Pakur : आजसू जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम ने पाकुड़ ज़िला अंतर्गत भूमि संरक्षण विभाग की ओर से बनाए जा रहे तालाब में घोटाले की शिकायत की है. इस संबंध में आजसू नेता ने गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विभागीय सचिव व पाकुड़ डीसी को आवेदन देकर जांच करने की मांग की है. कहा है कि सरकारी पैसे का दुरुपयोग व बंदरबांट किया जा रहा है. इन्होंने पाकुड़ ज़िला के उदयनारायणपुर, झिकरहट्टी, फरसा, चेंगाडांगा, नसीपुर, कुमारपुर, जादुपुर व हिरणपुर और लिट्टीपाड़ा प्रखंड में बन रहे तालाबों की जाँच कराने की मांग की है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=707778&action=edit">यहभी पढ़ें: पाकुड़ : 128 पंचायतों में सीएसपी, डाक शाखा और प्रज्ञा केंद्र खोलने का निर्देश [wpse_comments_template]
Leave a Comment