Pakur : महंगाई, बेरोजगारी और अग्निपथ योजना के विरोध में देशव्यापी कार्यक्रम के तहत पाकुड़ में भी कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. जिला अध्यक्ष उदय लखवानी की अगुवाई में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से केन्द्र सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करते हुए प्रदर्शन निकाला. बिरसा चौक के समीप कांग्रेस नेताओं ने सामूहिक गिरफ़्तारी दी. जिला अध्यक्ष उदय लखवानी ने कहा कि आज देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. पेट्रोल, गैस से लेकर खाद्य तेल, दाल जैसी जरूरी चीजों की बढ़ी कीमतों ने आम लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. डब्बाबंद अनाज, आटा, शहद, दही जैसी आवश्यक वस्तुओं पर अप्रत्याशित ढंग से जीएसटी लगाने से महंगाई और बढ़ी है. दूसरी तरफ़ बेतहाशा बेरोज़गारी की समस्या आग में घी का काम कर रही है. गांव से शहर तक में संगठित और असंगठित क्षेत्र में हर जगह बेरोजगारी ने विकराल रूप धारण कर रखा है. ऐसी निकम्मी सरकार को सत्ता पर बने रहना का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. प्रदर्शन में पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष मंसारूल हक, उपाध्यक्ष गुलाम अहमद और अनूप सिन्हा विश्वास, वरिष्ठ कांग्रेसी सेमिनुल इस्लाम, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अफजल हुसैन, जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, जिला महासचिव कुमार सरकार, जिला सचिव असलम अंसारी, कृष्णा यादव और देबू विश्वास, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष शाहीन परवेज, जिला सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर नलिन मिश्रा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सज्जाद मेहना सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/pakur-young-unemployed-party-applied-to-dc-for-employment-in-coal-companies/">यह
भी पढ़ें : पाकुड़ : युवा बेरोजगार दल ने कोल कंपनियों में रोजगार को लेकर डीसी को दिया आवेदन [wpse_comments_template]
पाकुड़ : महंगाई, बेरोजगारी और अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

Leave a Comment