Pakur : जिला कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 57वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिला व प्रखंड कांग्रेस कमिटी ने संयुक्त रूप से जिलाध्यक्ष श्री कुमार सरकार और सदर प्रखंड अध्यक्ष मंसारूल हक के नेतृत्व में लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. कांग्रेस नेताओं ने देश के दूसरे प्रधानमंत्री के तौर पर लाल बहादुर शास्त्री के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि महज 18 महीने के छोटे कार्यकाल में लाल बहादुर शास्त्री ने अपने सशक्त नेतृत्व का लोहा मनवाया.
मौके पर प्रदेश सचिव सेमिनुल इस्लाम, मुख्तार हुसैन, शाहीन परवेज, अवधेश कुमार झा, नलिन मिश्रा, असलम अंसारी, रामविलास महतो, बेलाल शेख, येहदीन शेख, शाहबाज आलम, मिथुन मरांडी, बबलू भगत, जोहरे आलम, ताजामुल शेख, उस्मान अली व अन्य मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : पाकुड़ : विजय हांसदा ने इंडोर स्टेडियम में किया ज़िम का उद्घाटन