Search

पाकुड़ : राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

Pakur : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर कांग्रेस भवन में ज़िले भर के तमाम कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा हुआ. जिलाध्यक्ष उदय लखवानी के नेतृत्व में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष उदय लखवानी ने कहा कि देश को आज राजीव गांधी की कमी खल रही है. आज के आधुनिक भारत की नींव रखने में राजीव गांधी के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता. उदय लखवानी ने कहा कि राजीव गांधी ने हमेशा गरीब और युवाओं को केन्द्र में रखकर नीतियां बनाई. आज जब देश में महंगाई ने गरीबों का जीना मुहाल कर दिया है, युवाओं के लिए बेरोज़गारी विकराल समस्या बन गई है. ऐसे में राजीव गांधी की कमी सबको खल रही है. मौके पर उपाध्यक्ष गुलाम अहमद, वरिष्ठ कांग्रेसी सेमिनूल इस्लाम, जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, हजीकुल आलम, बेलाल शेख, असलम अंसारी, मुजीबूर रहमान, फरमान अली, मिथुन मरांडी, नूरबख्श शेख, शाहबाज आलम, मनीरुल हक, सफीकुल, मंसार शेख, गुलाम रसूल, आबिद अंसारी, कृष्णा यादव, सोनू आलम, नईमुद्दीन शेख आदि मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/pakur-public-prosecutor-does-not-have-his-own-office-work-is-going-on-from-the-building-of-pwd/">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ : लोक अभियोजक का अपना कार्यालय नहीं, पीडब्ल्यूडी के भवन से चल रहा है काम [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp