Search

पाकुड़ : सोनिया व राहुल पर ईडी कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना

Pakur / Giridih/ पाकुड़/ गिरिडीह/ Pakur-  सोनिया व राहुल गांधी पर नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी कार्रवाई के खिलाफ जिला कांग्रेस ने 17 जून को धरना दिया. धरना कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के जिलाध्यक्ष कुमार सरकार ने किया. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी बिना किसी ठोस सबूत के सोनिया व राहुल गांधी को परेशान कर रहा है. तीन दिनों से दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को पार्टी के केंद्रीय कार्यलाय में जाने नहीं दिया गया. कार्यालय की पुलिस घेराबंदी कर रखी है. पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं की पिटाई भी की. धरना देने वालों में सैमुनल इस्लाम, मुख्तार हुसैन, गुलाम अहमद, साइन परवेज, अवधेश कुमार झा, असद हुसैन, कृष्णा यादव, तस्लीम आरिफ, नलिन मिश्रा समेत पार्टी के सभी प्रखंड अध्यक्ष शामिल थे. गिरिडीह में समाहरणालय के समक्ष कांग्रेसियों ने दिया धरना [caption id="attachment_334418" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/dharna-congress-giridih-300x135.jpg"

alt="" width="300" height="135" /> नए समाहरणालय के समक्ष धरना देते कांग्रेस कार्यकर्ता[/caption] गिरिडीह में पपरवाटांड़ स्थित नए समाहरणालय के समक्ष कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोनिया व राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ धरना दिया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा ने कहा कि ईडी केंद्र सरकार के इशारे पर कार्य कर रहा है. कांग्रेस मुख्यालय में पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की जितनी निंदा की जाए कम है. पुलिस की यह कार्रवाई इतिहास के काले पन्ने में दर्ज किया जाएगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतीश केडिया ने कहा कि अंग्रेज के शासनकाल में जिस प्रकार आजादी की लड़ाई लड़ने वालों पर ब्रिटिश हुकूमत जुल्म ढ़ाती थी वैसा ही जुल्म मोदी सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर ढ़हा रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाई जा रही है और झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है. इससे स्पष्ट है कि राहुल गांधी से केंद्र सरकार डरी हुई है. धरना देने वालों में अजय सिन्हा, अशोक विश्वकर्मा, बलराम यादव, महमूद अली खान, निजामुद्दीन अंसारी, उपेंद्र सिंह, उमेश तिवारी, अमित सिन्हा, संतोष दास, समीर चौधरी, दिनेश विश्वकर्मा समेत अन्य शामिल थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=333491&action=edit">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ : वार्ड नंबर 15 एवं 16 में पसरी है गंदगी, नगर परिषद् लापरवाह [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp