Search

पाकुड़ : सीएम हेमंत सोरेन को अस्थिर करने की साजिश सफल नहीं होगी- गोपाल सिंह

Pakur : झारखंड आंदोलनकारी सह जेएमएम के वरीय नेता गोपाल सिंह ने कहा है कि सीएम हेमंत सोरेन को अस्थिर करने की साजिश सफल नहीं होगी. हेमंत सोरेन अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. आदिवासी सीएम होने के कारण कुछ लोग उन्हें हजम नहीं कर पा रहे हैं. इससे हेमंत सोरेन पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं. झारखंड की जनता उनके साथ है. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए हेमंत सोरेन अच्छा काम कर रहे हैं. जो हल्की-फुल्की कमी दिख रही है वह भी समय के साथ ठीक हो जाएगा. हेमंत सोरेन ने सीएम पद की शपथ लेते ही झारखंड आंदोलनकारियों के पेंशन राशि में पांच सौ रुपये की बढ़ोतरी की थी. बढ़ोतरी राशि का भुगतान पाकुड़ जिले में अब तक नहीं की गई है. सीएम से उन्होंने तत्काल बढ़ोतरी पेंशन दिलाने में पहल करने की मांग की. गोपाल सिंह ने शिबू सोरेन के बारे में कहा कि वास्तव में वे गुरु जी हैं. हाल ही में संपन्न विश्व आदिवासी दिवस में महाजनी प्रथा को लेकर गुरु जी के बयान ने साबित कर दिया है कि अभी भी उनमें वही जोश और जज्बा है जो उनमें झारखंड आंदोलन के समय था. झारखंड आंदोलन के समय गुरु जी पीछे मुड़ कर नहीं देखे. उनकी दृष्टि लक्ष्य पर केंद्रित थी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=395127&action=edit">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ : अंगिका समाज की बैठक में अंगिका भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp