Pakur : पंचवटी गीता परिवार पाकुड़ एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा अयोध्या से आए हुए अभिमंत्रित चावल एवं निमंत्रण पत्र का वितरण पाकुड़ शहर के कालिकापुर स्थित मंदिर, बलिहारपुर मंदिर, आदर्श नगर मंदिर एवं धूलियान रोड स्थित मंदिर एवं हिंदू धर्मावलंबी भक्तों के बीच किया गया. बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को भव्य श्री राम मंदिर का उद्घाटन होना है. जिसको लेकर देशभर में निमंत्रण पत्र बांटा जा रहा है, जिसको लेकर सोमवार को आरएसएस के स्वयंसेवकों एवं पंचवटी गीता परिवार के सदस्यों ने पाकुड़ शहर के मंदिरों एवं भक्तों के बीच निमंत्रण पत्र एवं अक्षत का वितरण किया गया.
मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मृत्युंजय घोष, पंचवटी गीता परिवार के अध्यक्ष दिलीप घोष, उपाध्यक्ष संजय मंडल केशव, आलोक मंडल, भोजो हरि, प्रसनजीत मंडल, गायत्री मंडल, असीम मंडल, प्रार्थना सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : धनबाद के नये #SSP एचपी जनार्दन ने संभाला पदभार, कहा- संगठित अपराध पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता
[wpse_comments_tempate]