Search

पाकुड़ : अपराधियों ने की दो बच्चों की निर्मम हत्या, निकाली आंख

Pakur : जिले के  अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के अंबाडीहा के मांझी टोला में अपराधियों ने दो बच्चों की हत्या कर दी है. हत्या के बाद दोनों के एक- एक आंख भी निकाल दिये है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें - जैक">https://lagatar.in/jac-matriculation-and-inter-examination-will-be-done-from-omr-sheet-examination-of-both-the-phases-will-be-done-simultaneously/">जैक

की मैट्रिक- इंटर परीक्षा OMR शीट से होगी, एक साथ होगी दोनों चरणों की परीक्षा

हत्या कर शव को खलिहान में फेंका

अपराधियों ने अंबाडीहा गांव के मांझीटोला में दो बच्चों की हत्या कर शव को खलिहान में फेंक दिया. अपराधियों ने बच्चों की हत्या के बाद एक एक आंख भी निकाल ली है. बच्चों की उम्र 11 साल और 10 साल है. मृतक के परिजनों के मुताबिक उसके रिश्तेदार बीते शाम को लगभग 6 बजे दोनों बच्चों को अपने घर ले गये थे और वह रात में घर नहीं लौटा. शुक्रवार की सुबह गांव से कुछ दूरी स्थित खलिहान में लोगों की नजर शव पर पड़ी और तब परिजनों को सूचना मिली. इसे भी पढ़ें - तेज">https://lagatar.in/tej-pratap-yadav-shared-the-video-in-the-blog-the-jdu-leader-said-man-it-is-bindas/">तेज

प्रताप यादव ने ब्लॉग में किया वीडियो शेयर, जदयू नेता ने कहा- बंदा ये बिंदास हैं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp