Pakur : पाकुड़ जिले में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास की स्वीकृति में गड़बड़ी की शिकायतें लगातार मिल रही हैं. इसी के आलोक में डीसी मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने बुधवार को हिरणपुर प्रखंड की मोहनपुर पंचायत पहुंचकर जांच-पड़ताल की. इस क्रम में उन्होंने अशिया बीबी के आवास की जांच की. ग्रामीणों से भी पूछताछ की. बताया गया कि आशिया बीबी के पति अब्दुल हलीम मोमिन का पक्का घर हाथकाठी पंचायत के गोविंपुर गांव में पहले से बना हुआ है. इसका खुलाशा होने पर डीसी ने मौके पर मौजूद हिरणपुर के बीडीओ दिलीप टुडू को प्रशासन को गुमराह करने के आरोप में आशिया बीबी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर डीडीसी मो. शाहिद अख्तर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : जरीडीह में सड़क निर्माण में अनियमितता, डीडीसी व मंत्री से शिकायत
Leave a Reply