एक सप्ताह में प्रोत्साहन राशि व अवैध वसूली की राशि वापस कराने का दिया निर्देश
Pakur : एमडीए कार्यक्रम के तहत फरवरी 2023 में फलेरिया रोधी दवा खिलाने के कार्यक्रम में शामिल सहियाओं की प्रोत्साहन राशि वितरण व सहियाओं से अवैध राशि उगाही मामले की शिकायत पर डीसी ने कड़ी कार्रवाई की है. इस मामले की शिकायत मिलते ही डीसी ने सहायक समाहर्ता डॉ. कृष्णकांत कनवाड़िया (भाप्रसे) की अध्यक्षता में जांच दल गठित कर मामले की जांच करायी. जांच में मामला सही पाया गया. पाकुड़ सदर, हिरणपुर व लिट्टीपाड़ा में बड़े पैमाने पर यह धांधली की गई थी. जांच दाल के पूछताछ में बीटीटी अंगद पांडेय ने स्वीकार किया कि उसने 20 सहियाओं को प्रोत्साहन राशि भुगतान के एवज में प्रत्येक से 1500 रूपये की अवैध वसूली की है. ऐसा ही कार्य पर्यवेक्षक मोहम्मद हफीजुर रहमान ने भी की है.प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों ने मानी अपनी गलती
जांच में सामने आया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों ने भी नियम विरूद्ध जाकर सहियाओं के खाते में राशि उपलब्ध कराने के बजाय पर्यवेक्षकों को राशि दी थी. जांच में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों ने भी अपनी गलती स्वीकार की है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक सप्ताह के अंदर प्रोत्साहन राशि सहियाओं के बैंक खाते में भुगतान करने व वसूली गई राशि को संबंधित पर्यवेक्षकों से संबंधित सहियाओं के बैंक खाते में वापस कराने का निर्देश सीएस को दिया है. वहीं उपायुक्त ने अवैध वसूली पर कड़ी कार्रवाई करते हुए राशि वसूली में संलिप्त पर्यवेक्षकों को कार्यमुक्त करने के लिए कार्रवाई का भी निर्देश सीएस को दिया है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=738138&action=edit">यहभी पढ़ें: गिरिडीह : गावां में मासूम बच्ची को सांप ने डंसा, गंभीर [wpse_comments_template]
Leave a Comment