Search

पाकुड़ : पेड़ से झूलता मिला प्रेमी युगल का शव, दोनों के पैरों पर खून के निशान

Pakur: प्रेमी युगल का पेड़ से लटका शव बरामद हुआ है. प्रेमी युगल का शव रविवार को जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र स्थित पोचाइबेड़ा गांव में बरामद हुआ है. जहां रविवार को नाबालिग शिवलाल किस्कू (15) और मीनू मरांडी (14) की लाश कटहल के पेड़ से बने फंदे से लटका हुआ मिला. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें - पूर्व">https://lagatar.in/cm-orders-for-cancellation-of-land-purchased-in-name-of-former-dgp-dk-pandeys-wife/68459/">पूर्व

DGP डीके पांडेय की मुश्किलें बढ़ीं – CM का आदेश- पत्नी के नाम खरीदी जमीन की जमाबंदी करें रद्द

दोनों के पैरों में हैं खून के निशान

प्रेमी युगल के शवों के पैरों पर खून के निशान हैं. जबकि लड़की की मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ी और मेहंदी लगी हुई मिली है. दोनों का शव एक ही फंदे लटका हुआ मिला है. वहीं दोनों के पैर भी जमीन को छू रहे थे. यह हत्या है या आत्महत्या, पुलिस फिलहाल इसकी जांच कर रही है.

शनिवार से लापता था लड़का

जानकारी के अनुसार, लड़का शिवलाल किस्कू शनिवार शाम को साइकिल से पोखरिया हाट के लिए निकला था. पर फिर वापस नहीं आया. इसी दौरान रविवार को लड़का और लड़की का शव बरामद हुआ है. शिवलाल की जेब से सिंदूर की पुड़िया मिली है.
[wpse_comments_template]

इसे भी पढ़ें -ICMR">https://lagatar.in/icmr-sought-information-from-states-people-were-hospitalized-after-vaccination/68448/">ICMR

ने राज्यों से मांगी जानकारी, वैक्सीन लगने के बाद कितने लोग अस्पताल में भर्ती हुए, 19.49 करोड़ टीके लग चुके हैं

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp