Search

पाकुड़ : देवघर- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिया फिट रहने का मंत्र

Pakur : देवघर: Deoghar : (Pakur)- आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग भवन में जिला प्रशासन के पदाधिकारियों  समेत गणमान्य व्यक्तियों ने योग किया. पाकुर सदर प्रखंड में भी विभिन्न स्कूलों और केकेएम कॉलेज में छात्रों ने योग किया. योग भवन में योग प्रशिक्षक संजय शुक्ला ने योग कराया और लोगों को फिट रहने का मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि योग शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने की क्रिया है. नियमित योग करने से शरीर स्वस्थ रहेगा. योग मन और आत्मा को शक्तिशाली बनाता है. शरीर में ताजगी आती है. देवघर में बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत स्कूली बच्चों ने किया योग  [caption id="attachment_337532" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/yoga-deoghar-300x147.jpg"

alt="" width="300" height="147" /> देवघर के नगर स्टेडियम में योग करते बीजेपी कार्यकर्ता, स्कूली बच्चे व आम लोग[/caption] देवघर के नगर स्टेडियम में बीजेपी कार्यकर्ताओं समेत आम लोगों और स्कूली बच्चों ने योग किया. इसका आयोजन पतंजलि योग पीठ के तत्वाधान में किया गया था. स्थानीय विधायक नारायण दास मुख्य अतिथि थे. पतंजलि योग पीठ के प्रशिक्षकों ने योग की बारीकियों के बारे में बताया. प्रशिक्षकों ने योग को दिनचर्या में शामिल करने की अपील लोगों से की. मौके पर विधायक ने कहा कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. आज पूरा देश योग कर रहा है. नियमित योग करने से शरीर रोगमुक्त रहता है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=334376&action=edit">यह

भी पढ़ें : पाकुड़ : सोनिया व राहुल पर ईडी कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp